लखनऊ: मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में की गई. जिसमें आर.टी.ओ. (प्रवर्तन) विदिशा सिंह, आर.टी.ओ. लखनऊ संभाग आर.पी. द्विवेदी, ए.डी.सी.पी. (ट्रैफिक) पूर्णेन्द्र सिंह सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी वाहन एसोशिएशन और नर्सिंग होम एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक में मण्डल के समस्त जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गयी. जिसमें पूरे मण्डल में 2833 दुर्घटनाएं हुईं और उन दुर्घटनाओं में 1910 लोगों की मृत्यु हो गई. मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी एक सप्ताह में अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार करें कि यह 2833 दुर्घटनाएं किस कारण से हुईं. उन्होंने कहा कि इस पर क्या सुधार किया जाए, जिससे उन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. इसी प्रकार 1910 मौतों का भी अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार की जाए कि मृत्यु का क्या कारण है.
बैठक के दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल में कुल 220 ब्लैक स्पॉट्स हैं, जिनपर सुधार की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट्स में संबंधित विभाग द्वारा रम्बल स्ट्रिप, कैट आई, रोड़ साइनेज आदि लगवाए जाने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़े होने से रोका जाए और यह प्रयास किया जाए कि सड़क पर चलने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाया जाए, क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाएं सड़क पर खड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर न लगे होने की वजह से होती हैं.
यातायात पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि शहीद पथ पर यदि कोई दुर्घटना होती है, तो NHAI की क्रेन आने में काफी समय लगता है और यातायात प्रभावित होता है. क्योंकि NHAI की क्रेन टोल प्लाजा कानपुर रोड़ और फैजाबाद रोड़ पर उपलब्ध रहती है. जिसके लिये मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि एक पत्र NHAI के वरिष्ठ अधिकारियों को उपरोक्त समस्या के सम्बन्ध में प्रेषित किया जाए. NHAI द्वारा शहीदपथ के लिये एक अतिरिक्त क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जो शहीद पथ के आस-पास ही खड़ी रहें. जिससे यदि कोई दुर्घटना हो तो कम से कम समय में यातायात का सुचारू रूप से संचालित हो सके.
उन्होंने कहा कि मण्डल के सभी जनपदों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न करा ली जाए और समस्त स्कूलों के वाहनों के फिटनेस की जांच करायी जाए. मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने समस्त हास्पिटल, थानों, टोल प्लाजा और जनपद के मुख्य मार्गों पर बैनर, पोस्टर होर्डिंग्स के माध्यम से गुड सेमेरिटन का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए.