लखनऊ: राज्य सम्पत्ति विभाग में सभी कर्मचारियों की सेवा से संबंधी मामले ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निस्तारित किए जाएंगे. विभाग ने मामलों के निस्तारण के लिए मानव सम्पदा ऑनलाइन पोर्टल को अडाॅप्ट कर लिया है. अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने शुक्रवार को इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन किया.
सेवा संबंधी मामलों का निस्तारण होगा ऑनलाइन
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मानव सम्पदा पोर्टल को अंगीकृत किए जाने के बाद राज्य सम्पत्ति विभाग के कर्मचारी अवकाश के लिए ऑनलाइन या मोबाइल एप से आवेदन कर सकेंगे. इस पर ऑनलाइन ही निर्णय लेते हुए विभाग की तरफ से सम्बन्धित कार्मिक को मेल या एसएमएस से सूचित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की सेवा पंजिका, एसीआर और अन्य सेवा अभिलेखों का ऑनलाइन ही रख-रखाव किया जाएगा. इससे कार्मिकों के सेवा सम्बन्धी प्रकरणों का यथा समय निस्तारण सम्भव हो सकेगा.
कर्मचारियों की हुई पदोन्नति
अपर मुख्य सचिव गोयल ने बताया कि राज्य सम्पत्ति विभाग की सेवा नियमावली की विसंगति को दूर कर दिया गया है. इससे पांच वर्षों से लम्बित कर्मचारियों की प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है. विभाग ने पांच व्यवस्था अधिकारियों और एक मुख्य व्यवस्था अधिकारी को अगले पद पर पदोन्नति प्रदान कर दी है. सम्बन्धित कार्मिकों ने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है.
आवास हुए आवंटित
गोयल ने बताया कि सरकारी काॅलोनियों में 126 पत्रकारों/वरिष्ठ पत्रकारों को आवंटित आवासों का वर्ष 2021 के लिए नवीनीकरण कर दिया गया है. इसके अलावा 10 पत्रकारों/वरिष्ठ पत्रकारों के आवास का पुनः आवंटन भी किया गया है.