लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की श्याम विहार कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया. गला घोंटकर उसने पत्नी को मकान की दूसरी मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को चोटिल अवस्था में लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इंदिरा नगर श्याम विहार फेस-2 में विनीत यादव अपनी 28 वर्षीय पत्नी शशि यादव के साथ रहता था. विनीत यादव श्याम विहार कॉलोनी में अपने घर के पास सब्जी की दुकान से अपने परिवार का जीवनयापन करता था. विनीत के किसी महिला से संबंध हो गए. इस बात की भनक जब पत्नी को लगी तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया. इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था.
शशि के भाई दिलीप कुमार ने बताया कि उसकी बहन ने रक्षाबंधन पर घर आकर अपनी आपबीती सुनाई थी. शशि यादव ने उसको बताया था कि उसका पति विनीत यादव किसी महिला के संपर्क में हैं. उसको लेकर दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती. इसी डर की वजह से वह रक्षाबंधन के बाद अपने पति के घर वापस नहीं जाना चाहती थी, लेकिन किसी तरह परिजनों के समझाने पर पिछले मंगलवार को वह उसके पति के घर पहुंची. आरोप है शाम को उसके पति ने दोनों बच्चों को अपनी बहन के घर पहुंचा दिया. उसके बाद ही मंगलवार देर रात हत्या कर शव को मकान की दूसरी मंजिल से नींचे फेंक दिया. परिजनों को इस बात की जानकारी बुधवार की दोपहर पुलिस ने दी.
इंस्पेक्टर इंदिरानगर अमरनाथ प्रजापति ने कहा कि पुलिस को देर रात एक महिला के मकान की दूसरी मंजिल से गिरने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची ने महिला को लोहिया अस्पताल पहुंचाया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शशि यादव के परिजनों को सूचित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरोपी पति विनीत यादिव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूली.
उन्होंने कहा शशि यादव के भाई दिलीप ने शिकायती पत्र दिया था. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इंस्पेक्टर ने कहा शशि और विनीत की शादी के 8 साल हो गए थे. दोनों के दो बेटे गौरी शंकर (7 वर्ष) व कन्हैया (5 वर्ष) है.
इसे भी पढ़ें-अज्ञात काल पर घर से निकाला व्यापारी, सड़क किनारे मिला शव