लखनऊ: गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुरी में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है. वहीं, मृतक युवक की पहचान रितन कुमार बताई जा रही है.
बताया जा रहा है मृतक युवक मूल्यता इंदिरा नगर का रहने वाला था. उसके परिवार में 4 भाई है और वह पिछले 3 साल से अपनी मौसी के यहां मायापुरी में रह रहा था. देर शाम मौसी ने छत के ऊपर जाकर देखा तो मृतक रतिन कुमार ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली थी. मौसी ने इस घटना की सूचना गुडंबा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंस्पेक्टर गुडंबा रितेंद्र कुमार ने बताया कि रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि मायापुरी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें- जेल से रिहा आजम की पत्नी बोलीं- रिटायरमेंट के बाद बना दिया क्रिमिनल