लखनऊ: बख्शी का तालाब क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बीकेटी थाने हत्या का आरोप लगाकर तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बीकेटी थाना क्षेत्र के भौली गांव निवासी 55 वर्षीय मंगलू गौतम जो सैरपुर क्षेत्र के फर्रुखाबाद गांव में स्थित अचार फैक्ट्री में काम करता था. मंगलू के बेटे ने बताया कि उसके पिता बुधवार को दोपहर में फैक्ट्री पैसे लेने के लिए गए थे. तभी सूचना मिली कि उनके पिता की मौत हो गई, जिसका कोई कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, मौत की सूचना मिलने के बाद मंगलू के बेटे संदीप उर्फ लालता ने बीकेटी थाने में लिखित तहरीर दी है.
संदीप ने तहरीर में लिखा है कि उनके पिता सैरपुर थाना अंतर्गत गांव में स्थित फर्रुखाबाद गांव में स्थित अचार फैक्ट्री में अपने काम के पैसे लेने गए थे. वहां पर काम करने वाले गौरी सहित अन्य दो लोगों ने पिता मंगलू को शराब के साथ कुछ जहरीला पदार्थ पिला दिया. जिससे उसके पिता की हालत गंभीर हो गई. गंभीर स्थिति होने पर तीनों साथी पिता को गांव में कार से छोड़कर चले गए. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में पिता को ट्रामा सेंटर ले गए, जहां उनकी मौत हो गई.
वहीं, बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि बीकेटी थाना क्षेत्र के भोली गांव निवासी मंगलू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:Mirzapur Crime News: जमीनी विवाद में बंदूक से फायरिंग कर धमकाया, 7 गिरफ्तार