लखनऊः गोमती नगर विस्तार पुलिस ने मनकापुर गोंडा के रहने वाले वीरेंद्र बहादुर पांडे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वीरेंद्र बहादुर पर आरोप है कि इसने एक पत्नी के रहते दूसरी युवती को धोखे से रखकर उसका शारीरिक शोषण किया और पहली पत्नी से तलाक का फर्जी तलाकनामा दिखाकर युवती से शादी की. साथ ही दूसरी युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल भी किया.
सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी
पीड़ित युवती ने बताया कि वीरेंद्र बहादुर पांडे से उसकी मुलाकात लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई थी. पीड़ित की तहरीर पर विरेंद्र बहादुर के खिलाफ गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस ने युवती का यौन शोषण करने, धोखाधड़ी कर उससे विवाह करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
एक दूसरे मामले में आशियाना पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित मोहारी कला गोसाईगंज के रहने वाले अजीत को बंगला बाजार चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अजीत के खिलाफ आशियाना थाने में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
इस मामले पर आशियाना इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी समय से वांछित चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.