लखनऊः सोशल मीडिया पर भड़काऊ व अश्लीलता भरी पोस्ट करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के द्वारा 5 अप्रैल की रात दीये जलाकर कोरोना से जंग के खिलाफ एकजुट होने की अपील को लेकर अभियुक्त ने सोशल मीडिया पर गलत इरादे से एक पोस्ट किया था.
जहां एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन है. सभी लोग इस लॉकडाउन का अनुपालन भी कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी लोगों को लॉकडाउन का अनुपालन करा रही है. इसके साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर विशेष समुदाय के कुछ लोग अफवाह फैलाने के लिए सुनियोजित तरीका अपनाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैला रहे हैं.
5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीये जलाकर लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी. इसके बाद मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी नगर निवासी सैफ अली खान ने गलत इरादे से अराजकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट क्रॉप करके डाली थी. जिसके बाद युवा नेत्री रोशनी की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
इंस्पेक्टर मड़ियाव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि त्रिवेणी नगर निवासी सैफ अली खान ने अनर्गल तरीके से क्रॉप करके सोशल मीडिया के माध्यम से एक अश्लील पोस्ट डाला था. इसके बाद युवा नेत्री रोशनी ने उसके खिलाफ लिखित रूप में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर आरोपी सैफ अली खान पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.