लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम जोन 8 ने आज यानी मंगलवार को बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. 8 बड़े बकायेदारों का भवन सील कर दिया. कुछ लोगों ने मौके पर ही हाउस टैक्स का भुगतान किया. भुगतान न करने वालों के मकान और प्रतिष्ठान सील कर दिये गये.
गौरतलब है कि नगर निगम बड़े बकायेदारों को लगातार हाउस टैक्स का नोटिस भेजता रहता है. संज्ञान न लेने पर आज नगर निगम ने पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कई भवनों को सील किया.
इसे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी प्रेरक महिला को देंगे अपना सोशल मीडिया अकाउंट
नगर निगम टीम के साथ भारी पुलिस बल और नगर निगम के सुरक्षा कर्मचारी थे. इस अवसर पर कई बकायेदारों के साथ नगर निगम की टीम की नोक-झोंक भी हुई.