ETV Bharat / state

कैसरबाग से बर्लिंगटन रोड की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ बड़ा गड्ढा, राहगीरों को हुई दिक्कत

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:40 PM IST

राजधानी में लगातार सड़कों के धंसने का सिलसिला जारी है. विभागीय लापरवाही के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को कैसरबाग से बर्लिंगटन रोड की ओर जाने वाली मुख्य सड़क धंस गई.

a
a

लखनऊ : कैसरबाग से बर्लिंग्टन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क सुबह अचानक एक जगह धंस गई. सड़क पर करीब 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया. सड़क के धंस जाने से एक बार फिर गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सड़क देखने के बाद यहां आने जाने वाले लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा रहा है. इससे पहले लखनऊ में विकास नगर के मुख्य मार्ग की सड़क भी इसी तरह से धंस चुकी है. करीब एक महीने बाद भी इस सड़क पर आवागमन सुलभ नहीं हुआ है.

सुबह करीब 10:30 बजे जब यातायात बहुत कम था, तब अचानक तेज धमाके के साथ यह सड़क जमीन के अंदर धंस गई. इसकी वजह से इलाके में दहशत का माहौल भी बना रहा. यातायात कम होने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. कुछ देर में इस बात की जानकारी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दी गई. इसके बाद में मरम्मत को लेकर यह टीम पहुंच गई. इस बारे में अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका. खबर लिखे जाने तक सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी थी और आवागमन प्रभावित था.

इससे पहले विकास नगर में एक महीने पहले सिविल लाइन की ओर जाने वाली सड़क बैठ गई थी, लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन लोगों की तकलीफ कम नहीं हुई है. अब तक इस सड़क की मरम्मत का काम जारी है जोकि पूरा नहीं हुआ है. लोगों को आवागमन के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ा. माना जा रहा है कि कैसरबाग से बर्लिंग्टन की ओर जाने वाले इस रास्ते की मरम्मत में भी अभी समय लगेगा. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्ति अभियान को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. कई जगहों पर हाल ही में हुई गड्ढा मुक्ति के बावजूद सड़कों का बुरा हाल है, जिसमें गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार की जा रही हैं. इस मामले में लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद समय-समय पर कार्यवाही की चेतावनी देते रहते हैं.

यह भी पढ़ें : किसान के जाली हस्ताक्षर बनाकर लिखा ली करोड़ों की जमीन, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

लखनऊ : कैसरबाग से बर्लिंग्टन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क सुबह अचानक एक जगह धंस गई. सड़क पर करीब 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया. सड़क के धंस जाने से एक बार फिर गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सड़क देखने के बाद यहां आने जाने वाले लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा रहा है. इससे पहले लखनऊ में विकास नगर के मुख्य मार्ग की सड़क भी इसी तरह से धंस चुकी है. करीब एक महीने बाद भी इस सड़क पर आवागमन सुलभ नहीं हुआ है.

सुबह करीब 10:30 बजे जब यातायात बहुत कम था, तब अचानक तेज धमाके के साथ यह सड़क जमीन के अंदर धंस गई. इसकी वजह से इलाके में दहशत का माहौल भी बना रहा. यातायात कम होने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. कुछ देर में इस बात की जानकारी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दी गई. इसके बाद में मरम्मत को लेकर यह टीम पहुंच गई. इस बारे में अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका. खबर लिखे जाने तक सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी थी और आवागमन प्रभावित था.

इससे पहले विकास नगर में एक महीने पहले सिविल लाइन की ओर जाने वाली सड़क बैठ गई थी, लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन लोगों की तकलीफ कम नहीं हुई है. अब तक इस सड़क की मरम्मत का काम जारी है जोकि पूरा नहीं हुआ है. लोगों को आवागमन के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ा. माना जा रहा है कि कैसरबाग से बर्लिंग्टन की ओर जाने वाले इस रास्ते की मरम्मत में भी अभी समय लगेगा. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्ति अभियान को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. कई जगहों पर हाल ही में हुई गड्ढा मुक्ति के बावजूद सड़कों का बुरा हाल है, जिसमें गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार की जा रही हैं. इस मामले में लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद समय-समय पर कार्यवाही की चेतावनी देते रहते हैं.

यह भी पढ़ें : किसान के जाली हस्ताक्षर बनाकर लिखा ली करोड़ों की जमीन, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.