जौनपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक तूफानी सरोज की मुश्किलें बढ़ने जा रही है. सपा के ही बरसठी ब्लॉक अध्यक्ष विवेक कुमार यादव के बरसठी थाना में दिए प्रार्थना पत्र पर जिले के एसपी अजय पाल शर्मा ने संज्ञान लेते मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए. जिसपर बुधवार को बरसठी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही मामले में जांच भी शुरु कर दिया गया है.
केराकत विधान सभा क्षेत्र से सपा के वर्तमान विधायक और मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा से पूर्व सांसद तूफानी सरोज के खिलाफ दर्ज मुकदमा में दर्ज कराए गए. विवेक कुमार यादव ने दर्ज कराए एफआईआर में आरोप लगाया कि, फेसबुक आईडी पर कमेंट लिखने को लेकर विधायक तूफानी सरोज ने उनको मोबाइल फोन पर गाली गलौज किया. साथ ही जान से मार देने की धमकी दिया गया था. विधायक का ऑडियो भी वायरल हुआ था. विधायक ने विवेक यादव के ऊपर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया था.
विवेक यादव के प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने थानाध्यक्ष बरसठी को आदेश किया कि संबंधित धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच की जाए. एसपी का आदेश मिलते ही थाना प्रभारी ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. विधायक और सपा ब्लॉक अध्यक्ष के बीच छिड़ी इस जंग की चर्चा जिले भर में हो रही है.
यह भी पढ़ें: यूपी ब्यूरोक्रेसी की चौंकाने वाली खबर; पावरफुल अफसर रहे पूर्व IAS के घर से 50 करोड़ चोरी, न कोई FIR, ना शिकायत
यह भी पढ़ें: ED ने पूर्व विधायक आरिफ और उनकी पत्नी की आठ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की