लखनऊः काकोरी में 20 फरवरी को देर रात कूरियर कंपनीकर्मी अजीत राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस हत्याकांड के अन्य नामजद आरोपितों की इस हत्या में भूमिका खंगाल रही है.
क्या पूरा हुआ मामला
20 फरवरी दिन शनिवार को देर शाम काकोरी के नरौना मोड़ स्थित शराब के ठेके पर अजीत राजपूत मौदा निवासी (24) को कुछ दबंगों ने गोली मारी दी थी. गोली सीने में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल अजीत को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया था. पुलिस को मौके से कारतूस का एक खोखा भी मिला था. पुलिस मृतक के चचेरे भाई अनुराग की तहरीर पर नरौना निवासी राम बक्स पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश करने में जुट गई थी.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी साउथ रवि कुमार के अनुसार अजीत हत्याकांड के मुख्य आरोपी नरौरा गांव निवासी राम बक्स को पकड़ा गया है. हत्थे चढ़े आरोपित से पूछताछ के साथ ही वारदात में इस्तेमाल असलहा बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपित ने बताया है कि शनिवार को शराब ठेके के पास कहासुनी के दौरान फायर हो गया और गोली लगने से अजीत की मौत हो गई थी.