लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र(Chinhat police station area) स्थित मटियारी बालाजीपुरम इलाके में डॉक्टर पर जानलेवा हमला(attack on doctor ) करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हफ्तों बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, फॉर्च्यूनर कार और ईंट भी पुलिस ने बरामद कर ली है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोपियों के भाई की मौत डॉक्टर के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई थी. उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया था.
ये है पूरा मामला
चिनहट इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार, बीती 27 मई को फॉर्च्यूनर कार सवार अज्ञात बदमाश सर्वोदय नगर स्थित हर्षित नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर संदीप जायसवाल को गोली मारकर फरार हो गए थे. इसके बाद पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी. पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा करते हुए नर्सिंग होम के विवादों की पड़ताल की. जिसमें पता चला कि मेरठ जनपद के इस्लामाबाद नई बस्ती निवासी आमिर चौधरी और मोहम्मद राशिद ने अपने भाई खालिद के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे. इसके बाद स्थानीय स्तर के अपोलो हॉस्पिटल में खालिद की मौत हो गई थी. इससे नाराज आरोपियों ने डॉक्टर संदीप जायसवाल पर बालाजीपुरम के पास देर रात पहले ईट से हमला बोला और उसके बाद गोली मारकर भाग निकले थे.
इसे भी पढ़ें- नहीं सुलझी डॉ.संदीप जायसवाल पर हुए हमले की गुत्थी, बदमाश बार-बार बदल रहे लोकेशन
पुलिस ने जानकारी तथा साक्ष्यों के आधार पर मामले का खुलासा कर दो सगे भाइयों आमिर और मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, फॉर्च्यूनर कार और ईट बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी वर्तमान में राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में निवास कर रहे थे. स्थानीय पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. इसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.