ETV Bharat / state

राजभर ने हर कदम पर तोड़ी गठबंधन धर्म की मर्यादा: महेंद्र नाथ पांडेय - mahendra nath panday reaction

ओमप्रकाश राजभर के योगी सरकार की कैबिनेट से बर्खास्तगी के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राजभर ने गठबंधन धर्म की सभी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया, इसलिए पार्टी को यह फैसला लेना पड़ा.

महेंद्र नाथ पांडेय ने राजभर की बर्खास्तगी का किया स्वागत.
author img

By

Published : May 20, 2019, 3:04 PM IST

लखनऊ: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने ओमप्रकाश राजभर की बर्खास्तगी को लेकर कहा है कि भाजपा गठबंधन धर्म निभाने और अपने सहयोगियों का सम्मान एवं भागेदारी करने वाला दल है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में हमारे गठबंधन में सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर ने हर कदम पर गठबंधन धर्म की मर्यादा का न केवल उल्लंघन किया बल्कि उसे तार-तार भी किया, इसलिए योगी जी को यह निर्णय लेने पर विवश होना पड़ा.

राजभर की बर्खास्तगी के बाद बोले महेंद्र नाथ पांडेय

  • ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय स्वागत योग्य है.
  • राजभर ने गठबंधन में रहते हुए लगातार भाजपा और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए.
  • उन्होंने सरकार की नीतियों का विरोध किया और उसके अनुपालन में बाधा उत्पन्न कर अपने संवैधानिक दायित्वों की भी धज्जियां उड़ाईं.
  • सरकार ने उनकी पार्टी और कार्यकर्ताओं का समुचित समायोजन कर उन्हें पूरा सम्मान दिया.
  • हमें उम्मीद थी कि राजभर समाज ने जिस तरह से निरंतर भाजपा का सहयोग और समर्थन किया है, श्री राजभर उनके हित के लिए कार्य करेंगे.
  • इसके बावजूद राजभर ने उस समाज के हित के लिए लागू की गई योजनाओं का विरोध किया.
  • राजभर ने सिर्फ अपने पारिवारिक और निजी हितों को ही प्राथमिकता दी. इसके बाद भी भाजपा ने गठबंधन धर्म का निर्वाह करते हुए उनसे नाता बनाए रखा.

गाली-गलौच करने के बाद लेना पड़ा यह फैसला

  • भाजपा की मर्यादा और सहनशीलता को ओमप्रकाश राजभर हमारी कमजोरी समझ बैठे.
  • उन्होंने भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े किए और खुलकर विपक्ष का समर्थन भी किया. इसके बाद भी हमने संयम बनाए रखा.
  • उन्होंने पार्टी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अमयार्दित भाषा और गाली-गलौच का प्रयोग कर सभी मर्यादाएं और हदें तोड़ दीं, इसलिए अब भाजपा को कड़े फैसले लेने पर विवश होना पड़ा.

लखनऊ: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने ओमप्रकाश राजभर की बर्खास्तगी को लेकर कहा है कि भाजपा गठबंधन धर्म निभाने और अपने सहयोगियों का सम्मान एवं भागेदारी करने वाला दल है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में हमारे गठबंधन में सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर ने हर कदम पर गठबंधन धर्म की मर्यादा का न केवल उल्लंघन किया बल्कि उसे तार-तार भी किया, इसलिए योगी जी को यह निर्णय लेने पर विवश होना पड़ा.

राजभर की बर्खास्तगी के बाद बोले महेंद्र नाथ पांडेय

  • ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय स्वागत योग्य है.
  • राजभर ने गठबंधन में रहते हुए लगातार भाजपा और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए.
  • उन्होंने सरकार की नीतियों का विरोध किया और उसके अनुपालन में बाधा उत्पन्न कर अपने संवैधानिक दायित्वों की भी धज्जियां उड़ाईं.
  • सरकार ने उनकी पार्टी और कार्यकर्ताओं का समुचित समायोजन कर उन्हें पूरा सम्मान दिया.
  • हमें उम्मीद थी कि राजभर समाज ने जिस तरह से निरंतर भाजपा का सहयोग और समर्थन किया है, श्री राजभर उनके हित के लिए कार्य करेंगे.
  • इसके बावजूद राजभर ने उस समाज के हित के लिए लागू की गई योजनाओं का विरोध किया.
  • राजभर ने सिर्फ अपने पारिवारिक और निजी हितों को ही प्राथमिकता दी. इसके बाद भी भाजपा ने गठबंधन धर्म का निर्वाह करते हुए उनसे नाता बनाए रखा.

गाली-गलौच करने के बाद लेना पड़ा यह फैसला

  • भाजपा की मर्यादा और सहनशीलता को ओमप्रकाश राजभर हमारी कमजोरी समझ बैठे.
  • उन्होंने भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े किए और खुलकर विपक्ष का समर्थन भी किया. इसके बाद भी हमने संयम बनाए रखा.
  • उन्होंने पार्टी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अमयार्दित भाषा और गाली-गलौच का प्रयोग कर सभी मर्यादाएं और हदें तोड़ दीं, इसलिए अब भाजपा को कड़े फैसले लेने पर विवश होना पड़ा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने जारी बयान में कहा है कि भाजपा गठबंधन धर्म निभाने व अपने सहयोगियों का पूरा सम्मान एवं भागेदारी करने वाला दल है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में हमारे गठबंधन सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर ने हर कदम पर गठबंधन धर्म की मर्यादा का न केवल उल्लंघन किया बल्कि उसे तार-तार भी किया। इसलिए पार्टी और सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी दोनों को ही सख्त निर्णय लेने पर विवश होना पड़ा है।
डॉ पांडेय ने कहा कि पिछड़ावर्ग कल्याण और दिव्यांग जनकल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय स्वागत योग्य है। राजभर ने गठबंधन में रहते हुए लगातार भाजपा व भाजपा सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए। सरकार की नीतियों का विरोध किया और उसके अनुपालन में बाधा उत्पन्न कर अपने संवैधानिक दायित्वों की भी धज्जियां उड़ाईं। सरकार में उनकी पार्टी और कार्यकर्ताओं का समुचित समायोजन कर उन्हें पूरा सम्मान दिया गया। हमें उम्मीद थी की राजभर समाज ने जिस तरह से निरंतर भाजपा का सहयोग व समर्थन किया है, श्री राजभर उनके हित के लिए कार्य करेंगे लेकिन, उस समाज के हित के लिए लागू की गई गरीब व वंचित केंद्रित योजनाओं का भी वे विरोध करते रहे। जिस समाज ने इन्हें पहचान दी, उससे भी धोखा करते रहे। श्री राजभर ने सिर्फ अपने पारिवारिक व निजीहितों को ही प्राथमिकता दी। इसके बाद भी भाजपा ने गठबंधन धर्म का निर्वाह करते हुए उनसे नाता बनाए रखा।
भाजपा की इस मर्यादा और सहनशीलता को श्री राजभर हमारी कमजोरी समझ बैठे। उन्होंने भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव में न केवल अपने उम्मीदवार खड़े किए, बल्कि कुछ सीटों पर उन्होंने खुलकर विपक्ष का समर्थन भी किया। इसके बाद भी हमने संयम बनाए रखा। लेकिन, उन्होंने पार्टी व कार्यकर्ताओं के खिलाफ अमयार्दित भाषा व गाली- गलौच का प्रयोग कर सभी मर्यादाएं व हदें तोड़ दी। इसलिए अब भाजपा को कड़े फैसले लेने पर विवश होना पड़ा है। 
पांडेय ने राजभर समाज का लोकसभा चुनाव में अपार समर्थन के लिए आभार जताया है और आश्वस्त किया है कि पार्टी उनकी भागीदारी को सशक्त बनाए रखेगी और उनके हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा,, 



ध्यानार्थ डेस्क सहयोगी, कृपया इसे महेंद्र नाथ पांडेय की फ़ोटो के साथ प्रयोग कर सकते हैं, धन्यवाद धीरज लखनऊ 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.