लखनऊ : महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर विजय हासिल की. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पार्टी अध्यक्ष अबू आसिम आजमी शामिल हुए. उनसे जब पूछा गया कि वह महाराष्ट्र में किसे समर्थन दे रहे तो उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं वे जिसे समर्थन देने के लिए कहेंगे, हम उसे समर्थन देंगे.
हम अपने तरफ से किसी को समर्थन नहीं दे रहे हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महाराष्ट्र में जिसका सपोर्ट करने को कहेंगे हम उसका सपोर्ट जरूर करेंगे. विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि देशभर में समाजवादी पार्टी तेजी से बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें - अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, राज्य सरकार चौकस