लखनऊ: समाजवादी पार्टी राज्य मुख्यालय में सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप अन्याय के विरूद्ध लडे़ थे. उनकी अदम्य वीरता, शौर्य और मातृभूमि के प्रति अगाध श्रद्धा आज भी हर देशवासी के लिए आदर्श है. अपने स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए महाराणा प्रताप ने कड़ा संघर्ष किया उनकी वीरता की कहानियों से आज भी रोमांच होता है.
दरअसल, लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी राज्य मुख्यालय में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप अन्याय के विरूद्ध लडे़ थे. यह युद्ध आज भी जारी है, सिर्फ साधन बदला है. अब लोकतंत्र और समाजवाद की लड़ाई है, जो अहिंसक तरीके से लड़ी जानी है. आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं. लेकिन अब भी स्वतंत्रता सेनानियों के सपने अधूरे हैं.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का ठग गिरफ्तार, जस्ट डायल पर कॉल करने वाले लोगों को बनाते थे शिकार
वक्ताओं ने आगे कहा कि देश की एकाधिकारी प्रवृत्तियों के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ सक्षम और परिपक्व नेतृत्व अखिलेश यादव का है. उनमें गहरी राजनीतिक समझ और कुशल नेतृत्व की क्षमता है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम उनके नेतृत्व में संघर्ष करने के लिए संकल्पित हैं. महाराणा प्रताप की अन्याय के विरूद्ध संघर्ष की लड़ाई समाजवादी जारी रखेगें.
वहीं, इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी अरविन्द कुमार सिंह, एमएलए राकेश प्रताप सिंह, एमएलए अभय सिंह, एमएलसी राजदेव सिंह पूर्व , संजय सिंह, रामवृक्ष सिंह यादव, प्रदीप तिवारी, डॉ. गीता सिंह, विकास यादव, मनीष सिंह, एस0 के0 राय, राज कपूर आदि लोग मौजूद रहें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप