लखनऊ: अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत कल्याण दास ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है. इस भविष्यवाणी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गदगद हो गए. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग से प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद की शुरुआत की है.
अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग से संवाद की शुरुआत अयोध्या के पूर्व विधायक एवं पूर्वमंत्री पवन पांडेय से की. इस अवसर पर उपस्थित अयोध्या में श्री हनुमान गढ़ी के महंत कल्याणदास ने उन्हें आशीर्वाद दिया. महंत ने अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की और उनके मुख्यमंत्री काल में राज्य और अयोध्या में हुए विकास की भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती मामला : राज्य सरकार ने STF को दिए जांच के आदेश
अखिलेश ने वीडियो कॉलिंग पर बात की. इससे पूर्व वह वाट्सऐप से वार्ता कर चुके हैं. उन्होंने पार्टी संगठन, किसानों, श्रमिकों की दशा के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को कोरोना संकट में पीड़ितों की मदद करने की अपील की. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और एमएलसी एसआरएस यादव भी मौजूद रहे.