लखनऊ: गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ लगातार कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को अतीक की गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार इलाके में करीब 34 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस और सदर तहसीलदार की मौजूदगी यह कार्रवाई की गई. इससे पहले अब तक अतीक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत करीब एक हजार करोड़ की सपंत्ति कुर्क हो चुकी है.
बता दें कि पुलिस ने शनिवार को माफिया अतीक अहमद के गोमती नगर के विजयंत खंड 2/80बी स्थित 300 वर्ग मीटर प्लॉट की कुर्की की है. पुलिस के मुताबिक यह संपत्ति अतीक अहमद ने अपराध के जरिए अर्जित की थी. प्रयागराज पुलिस ने अतीक की संपत्ति पर बोर्ड लगाया है, जिसमें लिखा है कि 'सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मुकदमा संख्या 200/2020 धारा 2/3 (1) गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 थाना धूमनगंज प्रयागराज में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत आरोपी अतीक अहमद ने विजयंत खंड गोमती नगर स्थित 300 वर्ग मीटर जमीन अवैध रूप से अर्जित की है, जिसे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क किया गया है'.
गौरतलब है कि अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. उसके दोनों बेटे यूपी में जेल की सलाखों के पीछे हैं. प्रदेश सरकार ने माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों 14 सितंबर को फैजुल्लागंज के इंद्रापुरी कालोनी स्थित अतीक अहमद के 8 करोड़ रुपये के बंगले को कुर्क किया था. इसके बाद प्रयागराज पुलिस उसकी संपत्तियों के बारे में जानकारी हासिल करने में लगी थी. पुलिस ने हाल ही में गोमतीनगर के विजयंत खंड में आवासीय और व्यावसायिक, गोमतीनगर विस्तार के भैसौरा में दो बड़ी संपत्तियों की जानकारी जुटाई थी. फिलहाल पुलिस ने इन संपत्तियों को भी कुर्क कर दिया है.
सलाखों के पीछे है अतीक के सभी गुर्गे: यूपी की योगी सरकार ने माफिया अतीक अहमद की करीब 1 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क कर उसके साम्राज्य ध्वस्त कर दिया है. अतीक के गुर्गों पर भी सरकार का जबरदस्त तरीके से बुलडोजर चला है. उसके लगभग सभी गुर्गे फतेहपुर, कौशांबी, बांदा , चित्रकूट, मिर्जापुर, बरेली, प्रतापगढ़, कानपुर, फतेहगढ़, महोबा, गाजीपुर और वाराणसी समेत अन्य जेलों में बंद हैं.
2017 से जेल बंद है अतीक अहमद: अतीक अहमद साल 2016 में प्रयागराज के सैम हैगिन बॉटम इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज कॉलेज में बवाल करने के मामले में 2017 में गिरफ्तार हुआ था. पहले उसे नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों की वजह से उसे विभिन्न जेलों में स्थानांतरित किया जा चुका है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 2 साल पहले उसे गुजरात शिफ्ट कर दिया गया था. सूबे में योगी सरकार बनते ही पुलिस और प्रशासन ने उसकी बेनामी संपत्तियों को खंगालना शुरू किया और फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.
अतीक के दोनो बेटे जेल में बंद: अतीक का छोटा बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है. 30 दिसंबर 2021 को अली के खिलाफ करेली थाने में रंगदारी, हत्या की कोशिश, बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. अली के हाथ न आने पर पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. 7 महीने बाद जुलाई 2022 को अली ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
अतीक के बड़े बेटे उमर अहमद के खिलाफ प्रापर्टी डीलर माेहित जायसवाल ने 2018 में लखनऊ के कृष्णानगर थाने में अपहरण का मुकदमा लिखवाया था. उस पर सीबीआई ने 2 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. उसे पुलिस और एसटीएफ समेत सीबीआइ ढूंढती रही, लेकिन उसने बीते दिनों सीबीआई की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया था. फिलहाल अभी वह लखनऊ जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के गुर्गे अशरफ का नौकर भी करोड़पति, जानिए कैसे कमाई दौलत