देहरादून: उत्तराखंड सरकार हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में जुट गई है. शासन-प्रशासन लगातार इसे लेकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. तैयारियों के संबंध में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी और गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर महाकुंभ मेले की तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से अधर में लटके कामों को समय से पूरा कराने का भी आग्रह किया.
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने नई दिल्ली के शास्त्री भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्वच्छ कुंभ, ग्रीन कुंभ के विषयों पर चर्चा की. साथ ही मदन कौशिक ने हरिद्वार के कचरा निस्तारण एवं गैस की आपूर्ति ऊर्जा की मांग का प्रस्ताव भी नितिन गडकरी के सामने रखा. मदन कौशिक ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर रुड़की से मसूरी तक पीएनजी और सीएनजी लाइन बिछाए जाने को लेकर भी चर्चा की.
पढ़ें- उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश: कैप्टन रंजीत लाल को मिला था 'हिल रत्न' अवॉर्ड, जानिए क्यों ?
दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में मदन कौशिक ने महाकुंभ मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए एवं ऊर्जा उपलब्ध कराए जाने के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को पीपीपी मोड के तहत प्रस्ताव बनाए जाने के भी सुझाव दिये. लिहाजा कुंभ मेले के दौरान बायोगैस एनर्जी के लिए एथेनॉल एवं बॉयोडीजल का उपयोग किया जाएगा. जिससे फायर सेफ्टी में भी मदद मिलेगी. बैठक के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को हरिद्वार में पॉल्यूशन फ्री, फायर फ्री और वेस्ट फ्री महाकुंभ के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिये.
पढ़ें- सरकार ने कराई होती केबल मार्किंग तो नहीं होता इतना बड़ा हादसा, पायलट के दोस्तों ने बताई यह बात
वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दिल्ली स्थित परिवहन विभाग में केंद्रीय जल संसाधन विकास मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की. जिसमें महाकुंभ मेला 2021 से संबंधित तमाम विषयों पर चर्चा की गई. इस चर्चा में मुजफ्फरनगर-हरिद्वार राष्ट्रीय मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के टेंडर प्रक्रिया की अवधि को 18 माह से घटाकर 1 वर्ष करने पर सहमति बनी. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालपुल के बराबर रेलवे पुल को महाकुंभ के मद्देनजर जल्द से जल्द पूरा किए जाने, नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में तेजी लाने और चंडी पुल पर राजमार्ग के लिए पुल बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्णय लिया गया.
पढ़ेंबरगद का वह पेड़, जिसे गांधी ने खुद लखनऊ में रोपा था
इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की. इस दौरान नमामि गंगे परियोजना के तहत घाटों के निर्माण पर चर्चा की गई. शहरी विकास मंत्री ने कुंभ मेले से पहले घाटों के निर्माण एवं हरिद्वार के श्मशान घाटों के आधुनिकरण के लिए भी केंद्रीय मंत्री से भी अनुरोध किया.