ETV Bharat / state

खुला लखनऊ का चिड़ियाघर, पहुंचे पर्यटक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान यानी लखनऊ का चिड़ियाघर लोगों के घूमने के लिए पसंदीदा स्थानों में एक रहा है. लॉकडाउन के बाद यह खुला तो लोगों के दिल भी खिल गए.

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 2:39 PM IST

लखनऊः
लखनऊः

लखनऊः नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान यानी लखनऊ का चिड़ियाघर बुधवार को खुला तो घूमने के शौकीन लोगों के चेहरे पर खुशी तैरने लगी. पहले ही दिन तमाम लोग सैर के लिए पहुंचे. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण दो महीनों से यह चिड़ियाघर बंद था.

दोपहर में बढ़ी भीड़
चिड़ियाघर का वातावरण लोगों को काफी लुभाता है. लॉकडाउन से पहले बहुत सारे लोग यहां योग, कसरत आदि करने आते थे. स्टूडेंट्स यहां बैठकर पढ़ाई भी करते हैं. बुधवार को 2 महीने बाद चिड़ियाघर खुला. करीब 12 बजे तक चिड़ियाघर पर सन्नाटा पसरा था, लेकिन 12 बजे के बाद लोगों का आना शुरू हुआ. दोपहर 1 बजे तक करीब 63 लोग चिड़ियाघर घूमने पहुंचे.

खुला चिड़ियाघर
प्रोटोकॉल का करें पालनचिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह ने कहा कि 2 महीने बाद आज से चिड़ियाघर खुला है. लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जो लोग यहां पर घूमने आ रहे हैं, वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बना के रखे हुए हैं. मास्क का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की जो भी लोग यहां घूमने आ रहे हैं, वह मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. सोशल डिस्टेंस के साथ ही चिड़ियाघर घूमने का आनंद उठाएं.चिड़ियाघर पहुंचे दर्शकचिड़ियाघर घूमने आए स्टूडेंट्स का कहना है कि घर पर रहते हुए बोर हो गए थे. चिड़ियाघर घूमकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि कोरोना लॉकडाउन में घर पर ही रहना था. बाहर घूमने का मन करता था लेकिन कोरोना की वजह से सब कुछ बंद था. बाहर भी नहीं निकल सकते थे और आज जब लॉकडाउन खुला है तो चिड़ियाघर घूमने के लिए आ गए.

इसे भी पढ़ेंः महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर

बेटी को घूमाने पहुंचे
फैजुल्लागंज निवासी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चिड़ियाघर घूमकर बहुत अच्छा लग रहा है. बेटी आयुषी चिड़ियाघर घूमाने के लिए बोल रही थी. बेटी को यहां घूमना बहुत पसंद है. यहां वो बहुत खेलती है. दो महीने से जिद कर रही थी लेकिन लॉकडाउन के कारण संभव नहीं हो पा रहा था. अब जब लॉकडाउन हटा और चिड़ियाघर खुला है तो बच्ची को घूमाने ले आए.

लखनऊः नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान यानी लखनऊ का चिड़ियाघर बुधवार को खुला तो घूमने के शौकीन लोगों के चेहरे पर खुशी तैरने लगी. पहले ही दिन तमाम लोग सैर के लिए पहुंचे. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण दो महीनों से यह चिड़ियाघर बंद था.

दोपहर में बढ़ी भीड़
चिड़ियाघर का वातावरण लोगों को काफी लुभाता है. लॉकडाउन से पहले बहुत सारे लोग यहां योग, कसरत आदि करने आते थे. स्टूडेंट्स यहां बैठकर पढ़ाई भी करते हैं. बुधवार को 2 महीने बाद चिड़ियाघर खुला. करीब 12 बजे तक चिड़ियाघर पर सन्नाटा पसरा था, लेकिन 12 बजे के बाद लोगों का आना शुरू हुआ. दोपहर 1 बजे तक करीब 63 लोग चिड़ियाघर घूमने पहुंचे.

खुला चिड़ियाघर
प्रोटोकॉल का करें पालनचिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह ने कहा कि 2 महीने बाद आज से चिड़ियाघर खुला है. लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जो लोग यहां पर घूमने आ रहे हैं, वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बना के रखे हुए हैं. मास्क का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की जो भी लोग यहां घूमने आ रहे हैं, वह मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. सोशल डिस्टेंस के साथ ही चिड़ियाघर घूमने का आनंद उठाएं.चिड़ियाघर पहुंचे दर्शकचिड़ियाघर घूमने आए स्टूडेंट्स का कहना है कि घर पर रहते हुए बोर हो गए थे. चिड़ियाघर घूमकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि कोरोना लॉकडाउन में घर पर ही रहना था. बाहर घूमने का मन करता था लेकिन कोरोना की वजह से सब कुछ बंद था. बाहर भी नहीं निकल सकते थे और आज जब लॉकडाउन खुला है तो चिड़ियाघर घूमने के लिए आ गए.

इसे भी पढ़ेंः महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर

बेटी को घूमाने पहुंचे
फैजुल्लागंज निवासी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चिड़ियाघर घूमकर बहुत अच्छा लग रहा है. बेटी आयुषी चिड़ियाघर घूमाने के लिए बोल रही थी. बेटी को यहां घूमना बहुत पसंद है. यहां वो बहुत खेलती है. दो महीने से जिद कर रही थी लेकिन लॉकडाउन के कारण संभव नहीं हो पा रहा था. अब जब लॉकडाउन हटा और चिड़ियाघर खुला है तो बच्ची को घूमाने ले आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.