लखनऊः नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान यानी लखनऊ का चिड़ियाघर बुधवार को खुला तो घूमने के शौकीन लोगों के चेहरे पर खुशी तैरने लगी. पहले ही दिन तमाम लोग सैर के लिए पहुंचे. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण दो महीनों से यह चिड़ियाघर बंद था.
दोपहर में बढ़ी भीड़
चिड़ियाघर का वातावरण लोगों को काफी लुभाता है. लॉकडाउन से पहले बहुत सारे लोग यहां योग, कसरत आदि करने आते थे. स्टूडेंट्स यहां बैठकर पढ़ाई भी करते हैं. बुधवार को 2 महीने बाद चिड़ियाघर खुला. करीब 12 बजे तक चिड़ियाघर पर सन्नाटा पसरा था, लेकिन 12 बजे के बाद लोगों का आना शुरू हुआ. दोपहर 1 बजे तक करीब 63 लोग चिड़ियाघर घूमने पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंः महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर
बेटी को घूमाने पहुंचे
फैजुल्लागंज निवासी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चिड़ियाघर घूमकर बहुत अच्छा लग रहा है. बेटी आयुषी चिड़ियाघर घूमाने के लिए बोल रही थी. बेटी को यहां घूमना बहुत पसंद है. यहां वो बहुत खेलती है. दो महीने से जिद कर रही थी लेकिन लॉकडाउन के कारण संभव नहीं हो पा रहा था. अब जब लॉकडाउन हटा और चिड़ियाघर खुला है तो बच्ची को घूमाने ले आए.