ETV Bharat / state

हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघर, 3डी पिक्चर हाल बंद होने से मायूस - 3डी पिक्चर हाल

लखनऊ चिड़ियाघर इन दिनों हजारों दर्शकों से गुलजार (Lucknow Zoo buzzing with thousands of visitors) हो रहा है. जू में 3डी पिक्चर हाल बंद होने से कहीं न कहीं दर्शकों में मायूसी छाई हुई है, वहीं चिड़ियाघर में आंध्रप्रदेश से बब्बर शेर को लाया गया है.

हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ
हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 11:45 AM IST

लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने दी जानकारी

लखनऊ : लखनऊ चिड़ियाघर में इस मौसम में अधिक भीड़ होती है. रोजाना करीब 10 हजार दर्शक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले दो महीने से 3डी पिक्चर हाल खराब है. चिड़ियाघर को काफी घाटा भी हो रहा है. इसे बनने में काफी समय लग जाएगा. 3डी पिक्चर हाल का 40 रुपए का टिकट है.

हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ
हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ


3डी पिक्चर हाल बंद : लखनऊ चिड़ियाघर में इस समय 3डी पिक्चर हाल नहीं चलने के कारण इसके द्वारा आने वाला रिवेन्यू रुक गया है, वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों से जो सैलानी घूमने के लिए आ रहे हैं. वह 3डी पिक्चर हाल में एनिमल्स के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं. वह इस चीज से वंचित रह जा रहे हैं. लखनऊ चिड़ियाघर में मंगलवार को रायबरेली से लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे. जहां पर उन्होंने लखनऊ चिड़ियाघर में मौजूद जानवरों को देखा. इस दौरान शिवम ने चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों से 3डी पिक्चर हाल के बारे में पूछा तो जानकारी मिली कि इस समय हाल नहीं चल रहा है. यह बात शिवम ने खुद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हम दूसरे जिले से जब आते हैं तो हमारे अंदर अधिक क्यूरियोसिटी होती है कि हम एक बार आए हैं तो अच्छे से सारी चीजों को घूम लें. इंजॉय कर लें, लेकिन यहां पर इस समय पिक्चर हाल में काम चल रहा है.

हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ
हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ

बाल ट्रेन चार दिन पहले शुरू : लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि 'बाल ट्रेन तो पिछले चार दिन पहले शुरू कर दी गई है. 3डी पिक्चर हॉल इस समय नहीं चल रही है. 3डी पिक्चर हॉल की अहमियत गर्मियों में बहुत अधिक रहती है. इस मौसम में सैलानी सिर्फ चिड़ियाघर घूमने के लिए आते हैं और जानवरों को देखते हैं. साथ ही मौसम का आनंद उठाते हैं. गर्मियों में 3डी पिक्चर हॉल में बैठकर सैलानी बैठकर वीडियो के जरिए जानवरों के बारे में जानते हैं. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि जो सैलानी घूमने के लिए आ रहे हैं, उन्हें आधी अधूरी सुविधाओं के साथ 3डी पिक्चर हाल में बैठाया जाए. इससे सैलानियों का पैसा भी बर्बाद जाएगा और वह इंजॉय भी नहीं कर सकेंगे. आने वाले दिनों में 3डी पिक्चर हॉल पूरी तरह से रिपेयर हो जाएगा. उसके बाद इसे संचालित किया जाएगा.'

हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ
हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ
चिड़ियाघर आया बब्बर शेर
चिड़ियाघर आया बब्बर शेर

चिड़ियाघर आया बब्बर शेर : निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि 'बीते 24 दिसंबर की शाम को वन्य जीव विनिमय के तहत आंध्रप्रदेश के चिड़ियाघर से एक बब्बर शेर (बालाराम) नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लाया गया है. बब्बर शेर को लाने के लिए डॉ. अशोक कश्यप, वन्य जीव चिकित्सक, प्राणि उद्यान अपनी टीम के साथ गए थे. इस बब्बर शेर की उम्र लगभग 6-7 वर्ष है. आंध्र प्रदेश से आये उक्त बब्बर शेर को बाड़े में वन्य जीव चिकित्सकों एवं कीपरों की निगरानी में अलग रखा गया है. आइसोलेशन से निकलने के बाद बब्बर शेर को दर्शकों के लिए बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : वन्यजीवों का ओल्ड एज होम बनता जा रहा Lucknow Zoo, चिड़ियाघर में जल्द आएंगे नए मेहमान

यह भी पढ़ें : Kanpur Zoo Hippopotamus : चिड़ियाघर से 37 साल बाद बच्चे 'इंद्रा' व 'ब्रह्मा' को छोड़कर लखनऊ जाएगी 'डॉली'

लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने दी जानकारी

लखनऊ : लखनऊ चिड़ियाघर में इस मौसम में अधिक भीड़ होती है. रोजाना करीब 10 हजार दर्शक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले दो महीने से 3डी पिक्चर हाल खराब है. चिड़ियाघर को काफी घाटा भी हो रहा है. इसे बनने में काफी समय लग जाएगा. 3डी पिक्चर हाल का 40 रुपए का टिकट है.

हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ
हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ


3डी पिक्चर हाल बंद : लखनऊ चिड़ियाघर में इस समय 3डी पिक्चर हाल नहीं चलने के कारण इसके द्वारा आने वाला रिवेन्यू रुक गया है, वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों से जो सैलानी घूमने के लिए आ रहे हैं. वह 3डी पिक्चर हाल में एनिमल्स के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं. वह इस चीज से वंचित रह जा रहे हैं. लखनऊ चिड़ियाघर में मंगलवार को रायबरेली से लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे. जहां पर उन्होंने लखनऊ चिड़ियाघर में मौजूद जानवरों को देखा. इस दौरान शिवम ने चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों से 3डी पिक्चर हाल के बारे में पूछा तो जानकारी मिली कि इस समय हाल नहीं चल रहा है. यह बात शिवम ने खुद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हम दूसरे जिले से जब आते हैं तो हमारे अंदर अधिक क्यूरियोसिटी होती है कि हम एक बार आए हैं तो अच्छे से सारी चीजों को घूम लें. इंजॉय कर लें, लेकिन यहां पर इस समय पिक्चर हाल में काम चल रहा है.

हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ
हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ

बाल ट्रेन चार दिन पहले शुरू : लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि 'बाल ट्रेन तो पिछले चार दिन पहले शुरू कर दी गई है. 3डी पिक्चर हॉल इस समय नहीं चल रही है. 3डी पिक्चर हॉल की अहमियत गर्मियों में बहुत अधिक रहती है. इस मौसम में सैलानी सिर्फ चिड़ियाघर घूमने के लिए आते हैं और जानवरों को देखते हैं. साथ ही मौसम का आनंद उठाते हैं. गर्मियों में 3डी पिक्चर हॉल में बैठकर सैलानी बैठकर वीडियो के जरिए जानवरों के बारे में जानते हैं. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि जो सैलानी घूमने के लिए आ रहे हैं, उन्हें आधी अधूरी सुविधाओं के साथ 3डी पिक्चर हाल में बैठाया जाए. इससे सैलानियों का पैसा भी बर्बाद जाएगा और वह इंजॉय भी नहीं कर सकेंगे. आने वाले दिनों में 3डी पिक्चर हॉल पूरी तरह से रिपेयर हो जाएगा. उसके बाद इसे संचालित किया जाएगा.'

हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ
हजारों दर्शकों से गुलजार लखनऊ चिड़ियाघ
चिड़ियाघर आया बब्बर शेर
चिड़ियाघर आया बब्बर शेर

चिड़ियाघर आया बब्बर शेर : निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि 'बीते 24 दिसंबर की शाम को वन्य जीव विनिमय के तहत आंध्रप्रदेश के चिड़ियाघर से एक बब्बर शेर (बालाराम) नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लाया गया है. बब्बर शेर को लाने के लिए डॉ. अशोक कश्यप, वन्य जीव चिकित्सक, प्राणि उद्यान अपनी टीम के साथ गए थे. इस बब्बर शेर की उम्र लगभग 6-7 वर्ष है. आंध्र प्रदेश से आये उक्त बब्बर शेर को बाड़े में वन्य जीव चिकित्सकों एवं कीपरों की निगरानी में अलग रखा गया है. आइसोलेशन से निकलने के बाद बब्बर शेर को दर्शकों के लिए बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : वन्यजीवों का ओल्ड एज होम बनता जा रहा Lucknow Zoo, चिड़ियाघर में जल्द आएंगे नए मेहमान

यह भी पढ़ें : Kanpur Zoo Hippopotamus : चिड़ियाघर से 37 साल बाद बच्चे 'इंद्रा' व 'ब्रह्मा' को छोड़कर लखनऊ जाएगी 'डॉली'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.