लखनऊ: मर्चेंट नेवी में तैनात राजधानी लखनऊ के आलम बाग निवासी सौरभ नाम के युवक की मलेशिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अभी तक उनके बेटे का शव नहीं मिला है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके बेटे के शव को सौंपा जाए. साथ ही जांच कराकर घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं इस मामले में परिजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर पत्र सौंपा है.
दरअसल, आलमबाग निवासी हरि शंकर पांडे पेशे से वकील हैं. हरिशंकर पांडे का बेटा सौरभ मर्चेंट नेवी में तैनात था. 28 दिसंबर को सौरभ लखनऊ से मलेशिया जाने के लिए निकला था. जहां सौरभ ने 11 जनवरी को शिप ज्वाइन की.
सौरभ के पिता हरिशंकर पांडे ने बताया कि उनकी सौरभ से डेली बात होती थी. कभी-कभी वीडियो कॉल भी होती थी. 19 जुलाई की रात तकरीबन 8 बजे सौरभ ने वीडियो कॉल किया था. उस दौरान वह थोड़ा परेशान लग रहा था. वहीं कई बातों को वह छिपाते नजर आ रहा था. साथ ही वह घबराया हुआ भी था. इसके बाद सौरभ ने सुबह ड्यूटी जाने की बात कहकर फोन काट दिया.
हरिशंकर पांडे ने बताया कि सौरभ से बात करने के दूसरे दिन उसके दोस्त का फोन आया. जहां उसके दोस्त ने सौरभ के पानी में डूबने की बात कही. वहीं 23 जुलाई को सौरभ की डेड बॉडी समुंदर में पाई गई. बताया जा रहा है कि जहां सौरभ डूबा था. वहां से तकरीबन 300 किलोमीटर की दूरी पर सौरभ की बॉडी पाई गई है. इसपर संदेह जताते सौरभ की मां का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: जांच रिपोर्ट के इंतजार में कहीं दम न तोड़ दें कोरोना मरीज!