लखनऊ : वह एक एलआईसी एजेंट का बेटा है, मगर क्रिकेट में कुछ कर दिखाने की तमन्ना उसके मन में है. बात हो रही है लखनऊ के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी की जो अब भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुके हैं. अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता जो फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगी. नमन तिवारी इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. फिलहाल नमन एशिया कप भारतीय टीम की ओर से खेल चुके हैं. प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. नमन का कहना है कि विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके वह भारत को चैंपियन बनना चाहता है. इससे पहले लखनऊ के अक्षदीप नाथ और जीशान अंसारी ने भी समय-समय पर अंदर-19 विश्व कप में खेलते हुए भारतीय टीम को चैंपियन बनाने का गौरव हासिल किया है. इसी कड़ी में अब नमन तिवारी का भी नाम जुड़ सकता है.
140 किलोमीटर प्रति घंटा है गेंद की रफ्तार : नमन तिवारी ने बताया कि वह 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक लेता है और यॉर्कर गेंद उसका पसंदीदा "हथियार" है. जिसके दम पर वह खूब विकेट लेता है. उसने बताया कि वह पिछले दिनों लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहा है. नमन के पिता सूर्य नाथ तिवारी एलआईसी में काम करते हैं, मां हाउस वाइफ हैं. चार भाई-बहनों में नमन सबसे छोटे हैं. नमन बताते हैं कि उन्होंने अपने पिता से वादा किया था कि वह क्रिकेट में अपनी पहचान बनाएंगे. इसके लिए उनको महज तीन साल चाहिए. यह वादा अब पूरा भी कर दिया है.
सबसे ज्यादा चटकाए विकेट : अंडर-19 विश्वकप के लिए लखनऊ के नमन तिवारी का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है. नमन बांये हाथ तेज गेंदबाजी करते हैं. इसके साथ-साथ वह निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. नमन भारतीय अंडर-19 में पिछले एशिया कप में भी खेल चुके हैं. इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के बीच खेली गई शृ्ंखला प्रतियोगिता में नमन ने 4 मैच में 12 विकेट लिए थे. इस प्रतियोगिता में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इसमें एक मैच में 22 रन देकर 5 विकेट भी झटके थे. 19 जनवरी से 11 फरवरी के बीच विश्वकप अंडर 19 विश्व कप खेला जाएगा. उत्तर प्रदेश के दो क्रिकेटरों का चयन भारतीय टीम में हुआ है. इसमें एक खिलाड़ी कानपुर से हैं. राजस्थान की टीम में नमन तिवारी नेट बॉलर के तौर पर जुड़े रहे हैं. वह आईपीएल के लिए भी खेल सकते हैं. नए नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी प्रथम श्रेणी और टीम इंडिया 19 साल की उम्र से पहले खेला तो वह आईपीएल में खेल सकता है.
34 साल पहले पुराने लखनऊ की खाक छान रहे थे इमरान खान, जानिए क्यों