लखनऊ: राजधानी में बाजारों को खोलने की मांग को लेकर शुक्रवार को लखनऊ व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें जल्द ही बाजारों को खोलने का आश्वासन दिया है.
7 जून से खुद ही बाजारों को खोलने की चेतावनी
बता दें कि राजधानी में शहर की बाजारें पिछले कई हफ्तों से बंद हैं. व्यापार में करोड़ों रुपयों का आर्थिक नुकसान हो चुका है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद से शहर भर के व्यापारी बीते कई दिनों से शासन और प्रशासन से लखनऊ की बाजारों को खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है, जिससे कारोबारियों और दुकानदारों में खासा आक्रोश है. व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि बाजारों को खोलने का आदेश जल्द ही न दिया गया तो वह 7 जून से खुद ही बाजारों को खोल देंगे. भले ही इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े.
व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार
लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा, कपड़ा व्यवसायी अशोक मोतायानी, अनिल वर्मानी, सतीश अग्रवाल और देवेंद्र गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्हें छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बाजारों को खोलने समेत अन्य मांगों पर सीएम ने आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें:- आज का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे
यूपी आदर्श व्यापार मंडल ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात
कोरोना में कारोबारी क्षेत्र की विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के बीच उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं से डिप्टी सीएम को अवगत कराया और उन्हें पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा, जिसमें व्यापारी बीमा, वित्तीय सहायता व अन्य मांगें शामिल रहीं. आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं के लिए डिप्टी सीएम से चर्चा की गई है.