लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पीजी के लिए 11 अप्रैल से छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. साथ ही B.El.Ed और डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए भी आवेदन कर सकेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने जानकारी दी. 31 मई तक अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा. यूजी पाठ्यक्रम में दाखिले की फीस सामान्य-ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपये होगी. वहीं, अन्य वर्ग के लिए शुल्क 400 रुपये रहेगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- शिवपाल से पहले सीएम से मिलें अखिलेश...
अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी. इसका फार्मेट एमसीक्यू होगा. इसमें 100 सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल दो नंबर का रहेगा. इस परीक्षा के लिए भी सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं, परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन 10 जून तक लिए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप