लखनऊः विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होने की संभावना है. इसके लिए विवि की वेबसाइट पर टाइम-टेबल अपलोड किया जाएगा. विवि प्रशासन का दावा है कि अब तक 70 फीसदी कोर्स पूरा हो चुका है. जबकि प्रैक्टिकल की कक्षाएं भी दिसंबर माह में पूरी हो जाएंगी. वहीं शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया में विभागों को आवेदनों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व डीन की बैठक आयोजित हुई. बैठक में कोर्स के पूरा करने को लेकर चर्चा हुई. अधिकांश विभागों ने बताया कि उनके यहां 70 फीसदी कोर्स पूरा हो चुका है. कुछ विभागों में प्रैक्टिकल की कक्षाओं का मामला सामने आया. जिस पर सहमति बनी कि दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में 20 जनवरी से यूजी में तीसरे व पांचवे सेमेस्टर और पीजी में तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू कराई जा सकती है. बैठक में प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल मिश्रा ने जल्द एडमिशन की प्रक्रिया के पूरी होने का आश्वासन दिया.
विभागों पर होगी स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी
कुलपति ने शिक्षकों की सीधी भर्ती पर कहा कि जो आवेदन आ रहे हैं. उन्हें विभागाध्यक्ष स्क्रीनिंग कर अपनी रिपोर्ट आईक्यूएसी को दे दें. जिससे भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. विभाग स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी में विभागाध्यक्ष, सीनियर प्रोफेसर और एक एक्सटर्नल एक्सपर्ट होंगे. एक्सटर्नल एक्सपर्ट के लिए विभागाध्यक्ष तीन से चार नाम भेजेंगे. जिसमे किसी एक के नाम पर विवि प्रशासन मंजूरी देगा. जिसके बाद विभाग उन्हें बुलाकर आवेदन की स्क्रीनिंग कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया में ऐसे विभाग जहां एसोसिएट प्रोफेसर विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी देख रहे हैं और उन्होंने प्रोफेसर के लिए आवेदन कर रखा है. ऐसे विभागों में डीन की भूमिका प्रमुख होगी यानी आवेदक स्क्रीनिंग में शामिल नहीं होगा.
बता दें भर्ती प्रक्रिया तक इसकी हार्ड कॉपी विभागों को मिलती थी. लेकिन अब इसे ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा.