लखनऊ : अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाली इंडियन साइंस कांग्रेस का आयोजन अब लखनऊ विश्वविद्यालय में नहीं होगा. यह ऐलान लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने खुद सोमवार को किया. उन्होंने दावा किया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने खुद ही इस आयोजन से अपने कदम पीछे हटा लिया है, क्योंकि भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (आईएससीए) और डीएसटी के बीच चल रहे विरोधाभास और कानूनी लड़ाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
मार्च में, लखनऊ विश्वविद्यालय को भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन के प्रतिष्ठित वार्षिक सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वैज्ञानिक संवाद और सहयोग की उन्नति में योगदान देने के लिए उत्सुक विश्वविद्यालय ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को स्वीकार किया था. मई में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने आईएससीए के जनरल प्रेसिडेंट और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को शामिल करते हुए एक बैठक बुलाई. यह बैठक आईएससी सम्मेलन के आयोजन के नियमों और शर्तों पर चर्चा पर केंद्रित थी पर बैठक के बाद 5 जून को, डीएसटी ने लखनऊ विश्वविद्यालय को एक औपचारिक पत्र जारी किया. जिसमें कहा गया कि सम्मेलन के तकनीकी सत्रों से संबंधित सभी निर्णयों की निगरानी डीएसटी द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी. विशेष रूप से, इस समिति में लखनऊ विश्वविद्यालय के आयोजन सचिव और स्थानीय सचिवों के साथ-साथ आईएससीए के महासचिव विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगे.
पत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय में आईएससी सम्मेलन के आयोजन को नियंत्रित करने वाले विशिष्ट नियमों और शर्तों को भी रेखांकित किया गया है. डीएसटी के पत्र का जवाब देते हुए, आईएससीए के महासचिव ने जुलाई में लखनऊ विश्वविद्यालय को लिखा, जिसमें कहा गया कि आचरण के संबंध में सभी निर्णय आईएससीए के दायरे में रहेंगे. बदले में लखनऊ विश्वविद्यालय ने सूचित किया कि डीएसटी की शर्तों का अनुपालन आवश्यक था, क्योंकि डीएसटी एक महत्वपूर्ण फंडिंग एजेंसी है. जो राज्य विश्वविद्यालय के रूप में अपनी स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय के अनुसंधान बुनियादी ढांचे और परियोजनाओं का समर्थन करती है. इसके बाद आईएससीए ने आयोजन के उपनियमों और संबंधित मामलों में डीएसटी के हस्तक्षेप के खिलाफ एक रिट याचिका थी.