ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में होगी 145 शिक्षकों की भर्ती, 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन - लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 64, एसोसिएट प्रोफेसर के 51 और प्रोफेसर के 30 पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. साल के अंत तक सभी खाली पदों को भरने की उम्मीद जताई जा रही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 12:51 PM IST

लखनऊ: शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने विज्ञापन जारी किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुल 145 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी किया है. इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 64, एसोसिएट प्रोफेसर के 51 और प्रोफेसर के 30 पदों पर भर्ती होगी. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक कुमार राय ने बताया कि सभी खाली पदों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. 30 सितंबर तक आवेदन के बाद चयन की कार्रवाई की जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा.

पिछली बार आवेदन कर चुके लोगों को आवेदन करने की जरूरत नहींः विश्वविद्यालय में इन पदों पर भर्ती के बाद सभी विभागों में सुचारू रूप से शिक्षक का कार्य शुरू हो सकेगा. साथ ही पुराने शिक्षकों पर पढ़ाई का दबाव भी कम होगा. विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञापन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है. इसमें उन पदों को भी शामिल किया गया है. जिनके लिए पूर्व में आवेदन मांगे गए थे, पर उनकी चयन प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. ऐसे में जिन्होंने पिछली बार आवेदन किया था. उन्हें इस बार आवेदन करने की जरूरत नहीं है, हालांकि वह चाहे तो आवेदन फार्म में संशोधन कर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की वर्तमान स्थितिः विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में 11 संकाय हैं. इसके अंतर्गत 40 से अधिक विभाग और संस्थान संचालित हैं. इसमें 370 से अधिक नियमित और इतने ही संविदा शिक्षक मौजूदा समय में पढ़ा रहे हैं. इसके बावजूद विभाग में सृजित पदों और विद्यार्थियों के हिसाब से संख्या प्राप्त नहीं है. इसी कमी को दूर करने के लिए 145 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है.

अभिनव गुप्ता शोध संस्थान में तीन पदों पर होगी भर्तीः लखनऊ विश्वविद्यालय ने अभिनव गुप्त शोध संस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति की भी प्रक्रिया शुरू की है. 145 पदों पर नियुक्ति के विज्ञापन में इस संस्थान में भी तीन पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. बीते 5 सालों से संस्थान शिक्षकों की भर्ती की आस लगाए बैठा था. साल 2018 में प्रदेश सरकार ने अपने एक शासनादेश में अभिनव गुप्त शोध संस्थान को संकाय के रूप में उच्चीकृत किया था. इसके लिए प्रोफेसर-निदेशक का एक पद, दो पद असिस्टेंट प्रोफेसर और एक पद रिसर्च फेलो, दो पद कर्मचारी, एक पद मल्टी टास्किंग और एक पद सफाई कर्मी का स्वीकृत किया था.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के मूल कारणों का पता लगाएगा लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ: शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने विज्ञापन जारी किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुल 145 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी किया है. इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 64, एसोसिएट प्रोफेसर के 51 और प्रोफेसर के 30 पदों पर भर्ती होगी. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक कुमार राय ने बताया कि सभी खाली पदों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. 30 सितंबर तक आवेदन के बाद चयन की कार्रवाई की जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा.

पिछली बार आवेदन कर चुके लोगों को आवेदन करने की जरूरत नहींः विश्वविद्यालय में इन पदों पर भर्ती के बाद सभी विभागों में सुचारू रूप से शिक्षक का कार्य शुरू हो सकेगा. साथ ही पुराने शिक्षकों पर पढ़ाई का दबाव भी कम होगा. विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञापन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है. इसमें उन पदों को भी शामिल किया गया है. जिनके लिए पूर्व में आवेदन मांगे गए थे, पर उनकी चयन प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. ऐसे में जिन्होंने पिछली बार आवेदन किया था. उन्हें इस बार आवेदन करने की जरूरत नहीं है, हालांकि वह चाहे तो आवेदन फार्म में संशोधन कर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की वर्तमान स्थितिः विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में 11 संकाय हैं. इसके अंतर्गत 40 से अधिक विभाग और संस्थान संचालित हैं. इसमें 370 से अधिक नियमित और इतने ही संविदा शिक्षक मौजूदा समय में पढ़ा रहे हैं. इसके बावजूद विभाग में सृजित पदों और विद्यार्थियों के हिसाब से संख्या प्राप्त नहीं है. इसी कमी को दूर करने के लिए 145 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है.

अभिनव गुप्ता शोध संस्थान में तीन पदों पर होगी भर्तीः लखनऊ विश्वविद्यालय ने अभिनव गुप्त शोध संस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति की भी प्रक्रिया शुरू की है. 145 पदों पर नियुक्ति के विज्ञापन में इस संस्थान में भी तीन पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. बीते 5 सालों से संस्थान शिक्षकों की भर्ती की आस लगाए बैठा था. साल 2018 में प्रदेश सरकार ने अपने एक शासनादेश में अभिनव गुप्त शोध संस्थान को संकाय के रूप में उच्चीकृत किया था. इसके लिए प्रोफेसर-निदेशक का एक पद, दो पद असिस्टेंट प्रोफेसर और एक पद रिसर्च फेलो, दो पद कर्मचारी, एक पद मल्टी टास्किंग और एक पद सफाई कर्मी का स्वीकृत किया था.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के मूल कारणों का पता लगाएगा लखनऊ विश्वविद्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.