लखनऊः राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), लखनऊ विश्वविद्यालय एवं विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती दिनांक 25.09.2020 से प्रारंभ होकर कर महात्मा गांधी जयंती 02.10.2020 तक चलेगा. इस अवसर पर कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने श्रमदान कर तथा हरसिंगार के पौध रोपण करते हुए कार्यक्रम का प्रारम्भ, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण कार्यालय के सामने किया.
इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कारों में होनी चाहिए. हमें यह आदत बना लेनी चाहिए कि हम अपनी तथा अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ रखेंगे और इस कार्य में हमें शर्म एवं संकोच त्यागकर स्वयं आगे बढ़कर आना चाहिए. उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने के लिए युवाओं का आह्वान किया. गांधी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी की अंतरराष्ट्रीय पहचान बन जाने के बावजूद वे तथा कस्तूरबा गांधी अपने हर घरेलू काम स्वयं करते थे. विवि के कुलपति ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को अल्पाहार पैकेट भी वितरित किया.
इस कार्यक्रम में कुलानुशासक प्रो. दिनेश कुमार, सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओ.पी. शुक्ला, डॉ. महेंद्र अग्निहोत्री, डॉ. मीरा सिंह, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. विभावरी सिंह, डॉ राहुल पाण्डेय, डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ. सत्यकेतु तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी तथा छात्र-छात्राओं ने भी कार्यालय के चतुर्दिक साफ-सफाई करते हुए पौध रोपण किया.