लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस एवं बीकॉम तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम घोषित कर दिया है. परीक्षा का विस्तृत लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है.
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीएससी थर्ड सेमेस्टर मैथमेटिक्स, स्टैटिक और एंथ्रोपोलॉजी विषयों के रेगुलर, बैक पेपर और इंप्रूवमेंट विद्यार्थियों की परीक्षा 6 जनवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगी. बीएससी फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.
इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: क्या छोटे दलों से सियासी गठजोड़ अखिलेश यादव को दिलाएगी कामयाबी?
बीएससी होम साइंस थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 12 जनवरी से सुबह 9:00 से 12:00 तक बीएससी होम साइंस फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा 13 जनवरी से दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी. बीए थर्ड सेमेस्टर के रेगुलर बैक पेपर और इंप्रूवमेंट की परीक्षा 6 जनवरी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और बीए फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा 6 जनवरी से दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.