ETV Bharat / state

यूपी के इन विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह की तैयारी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम.. - लखनऊ की ताजा खबर

कोरोना महामारी के टलते ही प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू. लखनऊ विश्वविद्यालय में 26 नवंबर को दीक्षांत समारोह का किया जाएगा आयोजन.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 4:27 PM IST

लखनऊ: कोरोना के चलते पिछले साल सभी शिक्षण संस्थानों के दीक्षांत समारोह व अन्य सभी कार्यक्रम टाल दिए गए थे. इस वर्ष महामारी के टलते ही उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गईं हैं.

इसके चलते लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) समेत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University) में दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज कर दी गईं हैं. इसी क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.

इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय में सिर्फ 15 मेडल ही दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे. बाकी मेडल विभागीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से दिए जाने की तैयारी है. इस दीक्षांत समारोह का मुख्य अतिथि कौन होगा? इसे लेकर अभी मंथन चल रहा है. चर्चा है कि मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समारोह में शिरकत कर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दीक्षांत समारोह में चक्रवर्ती, चांसलर और कुलपति समेत कुल 15 मेडल दिए जाएंगे. इन मेडल्स के लिए छात्र-छात्राओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्र छात्राओं की ओर से आवेदन भी लिए गए हैं.

साक्षात्कार गुरुवार यानी 18 नवंबर को होने हैं. चांसलर गोल्ड मेडल के लिए 37, चक्रवर्ती गोल्ड मेडल के लिए 19 और कुलपति गोल्ड मेडल के लिए 8 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इस दीक्षांत समारोह के माध्यम से 35 हजार डिग्रियां दी जानी है तो वहीं 195 मेडल दिए जाएंगे.


भाषा विश्वविद्यालय के लिए भी तैयारियां तेज

अरबी फारसी भाषा विश्वविद्यालय में भी दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. विश्वविद्यालय ने अपने 8वें दीक्षांत समारोह को ध्यान में रखते हुए स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की लिस्ट जारी की है.

इसके साथ प्रमाणपत्रों और पदकों की एक अनंतिम सूची भी जारी की गई है. इस साल पदकों में विश्व विद्यालय पदक समेत कुलपति पदक व उपकुलपति पदक किल 99 छात्रों को दिया जाएगा. अगर किसी छात्र को किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वह 18 नवंबर को शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: क्या असदुद्दीन ओवैसी को मिलेगा मुसलमानों का पूरा समर्थन, जानिए क्या है धर्मगुरुओं की राय


एकेटीयू में 15 दिसंबर को समारोह कराने की तैयारी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में भी दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 15 दिसंबर को यह समारोह कराने का प्रस्ताव है. परीक्षा विभाग ने मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की संभावित सूची जारी कर दी है. वहीं, छात्र-छात्राओं की तरफ से इस पर आपत्तियां मांगीं गईं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कोरोना के चलते पिछले साल सभी शिक्षण संस्थानों के दीक्षांत समारोह व अन्य सभी कार्यक्रम टाल दिए गए थे. इस वर्ष महामारी के टलते ही उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गईं हैं.

इसके चलते लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) समेत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University) में दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज कर दी गईं हैं. इसी क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.

इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय में सिर्फ 15 मेडल ही दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे. बाकी मेडल विभागीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से दिए जाने की तैयारी है. इस दीक्षांत समारोह का मुख्य अतिथि कौन होगा? इसे लेकर अभी मंथन चल रहा है. चर्चा है कि मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समारोह में शिरकत कर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दीक्षांत समारोह में चक्रवर्ती, चांसलर और कुलपति समेत कुल 15 मेडल दिए जाएंगे. इन मेडल्स के लिए छात्र-छात्राओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्र छात्राओं की ओर से आवेदन भी लिए गए हैं.

साक्षात्कार गुरुवार यानी 18 नवंबर को होने हैं. चांसलर गोल्ड मेडल के लिए 37, चक्रवर्ती गोल्ड मेडल के लिए 19 और कुलपति गोल्ड मेडल के लिए 8 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इस दीक्षांत समारोह के माध्यम से 35 हजार डिग्रियां दी जानी है तो वहीं 195 मेडल दिए जाएंगे.


भाषा विश्वविद्यालय के लिए भी तैयारियां तेज

अरबी फारसी भाषा विश्वविद्यालय में भी दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. विश्वविद्यालय ने अपने 8वें दीक्षांत समारोह को ध्यान में रखते हुए स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की लिस्ट जारी की है.

इसके साथ प्रमाणपत्रों और पदकों की एक अनंतिम सूची भी जारी की गई है. इस साल पदकों में विश्व विद्यालय पदक समेत कुलपति पदक व उपकुलपति पदक किल 99 छात्रों को दिया जाएगा. अगर किसी छात्र को किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वह 18 नवंबर को शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: क्या असदुद्दीन ओवैसी को मिलेगा मुसलमानों का पूरा समर्थन, जानिए क्या है धर्मगुरुओं की राय


एकेटीयू में 15 दिसंबर को समारोह कराने की तैयारी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में भी दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 15 दिसंबर को यह समारोह कराने का प्रस्ताव है. परीक्षा विभाग ने मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की संभावित सूची जारी कर दी है. वहीं, छात्र-छात्राओं की तरफ से इस पर आपत्तियां मांगीं गईं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.