लखनऊ : एलयू (Lucknow University) ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार की शाम को यह आदेश जारी किया गया है. गौरतलब है कि एलयू में सेमेस्टर परीक्षाएं 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित होनी थीं.
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते 2 दिनों से बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की शिकायतें सामने आई हैं.
एलयू में अब तक 35 से ज्यादा मामले सिर्फ हबीबुल्लाह महमूदाबाद और एलबीएस छात्रावास से आ चुके हैं. संक्रमित छात्र-छात्राओं की तरफ से बीते दिनों सेमेस्टर परीक्षा भी दी गई थी. ऐसे में बड़ी संख्या में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है.
बता दें, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं सेमेस्टर परीक्षा के पहले ही दिन इन परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग कर रहे थे. एनएसयूआई से लेकर समाजवादी छात्र सभा की ओर से इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया गया था.
परीक्षाएं रद्द करने के लिए 10 जनवरी को छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन भी किया था. इसके बावजूद यूनीवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया था. वहीं अब कोविड संक्रमण के केस मिलने के बाद विश्ववद्यालय ने परीक्षाएं रद्द कर दीं हैं. जारी आदेश के मुताबिक, 16 जनवरी तक विश्वविद्यालय की कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित की जानी हैं. आगे भी इन कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने की संभावना है.