ETV Bharat / state

7 जुलाई से प्रारंभ होंगी लखनऊ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी विद्यालयों की बीए, बीकॉम आदि की परीक्षाएं 7 जुलाई से प्रारंभ की जाएं. इसके साथ ही सभी कॉलेजों ने परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

lucknow university annual examinations from july 7
लखनऊ विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:33 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस की वजह से सभी विश्वविद्यालय और स्कूलों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं. इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है. आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी विद्यालयों की बीए, बीकॉम आदि की परीक्षाएं 7 जुलाई से प्रारंभ की जाएं. साथ ही सभी को यह भी निर्देशित किया गया है कि परीक्षाएं पूरी सख्ती के साथ कराई जाएं.

7 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं
कोरोना महामारी के चलते सभी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं थी. इसी कड़ी में सभी कॉलेजों ने परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमर कस ली है. बता दें कि परीक्षा विभाग ने 16 मार्च से शुरू हुई परीक्षाओं को लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया था. छात्रों का परीक्षा शड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. साथ ही सभी सहयुक्त कॉलेजों के प्राचार्यों को भेज दिया गया है.

वहीं परीक्षा की तिथि घोषित होने से छात्रों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. कैलाश छात्रावास की बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा निवेदिता राज और सिमरन से परीक्षा को लेकर बात की गई. इस संबंध में दोनों छात्राओं ने कहा कि हम लोगों को बहुत डर सा लग रहा था कि हमारी परीक्षाएं होंगी या नहीं, लेकिन परीक्षा की तारीख घोषित होने से हम लोगों में उत्साह आया है. इसके साथ ही हम लोग पूरे मनोबल से तैयारी करेंगे, ताकि परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो सकें.

लखनऊ: कोरोना वायरस की वजह से सभी विश्वविद्यालय और स्कूलों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं. इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है. आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी विद्यालयों की बीए, बीकॉम आदि की परीक्षाएं 7 जुलाई से प्रारंभ की जाएं. साथ ही सभी को यह भी निर्देशित किया गया है कि परीक्षाएं पूरी सख्ती के साथ कराई जाएं.

7 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं
कोरोना महामारी के चलते सभी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं थी. इसी कड़ी में सभी कॉलेजों ने परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमर कस ली है. बता दें कि परीक्षा विभाग ने 16 मार्च से शुरू हुई परीक्षाओं को लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया था. छात्रों का परीक्षा शड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. साथ ही सभी सहयुक्त कॉलेजों के प्राचार्यों को भेज दिया गया है.

वहीं परीक्षा की तिथि घोषित होने से छात्रों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. कैलाश छात्रावास की बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा निवेदिता राज और सिमरन से परीक्षा को लेकर बात की गई. इस संबंध में दोनों छात्राओं ने कहा कि हम लोगों को बहुत डर सा लग रहा था कि हमारी परीक्षाएं होंगी या नहीं, लेकिन परीक्षा की तारीख घोषित होने से हम लोगों में उत्साह आया है. इसके साथ ही हम लोग पूरे मनोबल से तैयारी करेंगे, ताकि परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.