लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक के थर्ड सेमेस्टर पाठ्यक्रम की रेगुलर, बैक पेपर और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं को लेकर सूचना जारी कर दी है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परास्नातक तृतीय पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पीजी पाठ्यक्रम की रेगुलर, इंप्रूवमेंट और बैक पेपर का कार्यक्रम-
- बीवॉक (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 फरवरी से 22 फरवरी समय दोपहर 3:00 से 4:00.
- बीवॉक ( सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट) पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 23 फरवरी दोपहर 3:00 से 4:00.
- आचार्य तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 16 फरवरी से 25 फरवरी समय सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक.
- एमए /एमएससी एंथ्रोपोलॉजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 27 फरवरी सुबह 9:00 से 10:00.
- एमए/एमएससी (फॉरेंसिक साइंस )तृतीय सेमेस्टर 22 से 27 फरवरी सुबह 9:00 से 10:00.
- एमएससी अप्लाइड जूलॉजी तृतीय सेमेस्टर 24 फरवरी से 4 मार्च दोपहर 3:00 से 4:00.
- एमएससी (बायोकेमिस्ट्री ) तृतीय सेमेस्टर 20 फरवरी से 1 मार्च दोपहर 3:00 से 4:00.
- एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) तृतीय सेमेस्टर 20 फरवरी से 1 मार्च दोपहर 3:00 से 4:00.
- बायो स्टैटिक्स तृतीय सेमेस्टर 20 फरवरी से 1 मार्च समय सुबह 9:00 से 10:00.
- स्टैटिक्स तृतीय सेमेस्टर 20 फरवरी से 1 मार्च समय सुबह 9:00 से 10:00.
- एमएससी बॉटनी तृतीय सेमेस्टर 22 फरवरी से 1 मार्च समय सुबह 9:00 से 10:00.
- एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) तृतीय सेमेस्टर 22 फरवरी से 1 मार्च समय सुबह 9:00 से 10:00.
- एमएससी (एनवायरमेंटल साइंस) साइंस तृतीय सेमेस्टर 22 फरवरी से 1 मार्च दोपहर 3:00 से 4:00.
- एमएससी (प्लानेट साइंस) तृतीय सेमेस्टर 24 फरवरी 1 मार्च दोपहर 3:00 से 4:00.
- एमएससी इलेक्ट्रिक कोर्स तृतीय सेमेस्टर 20 फरवरी, एमए इंग्लिश तृतीय सेमेस्टर 16 फरवरी से 23 फरवरी समय दोपहर 3:00 से 4:00.
- एमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी तृतीय सेमेस्टर 22 फरवरी से 3 मार्च समय सुबह 9:00 से 10:00.
- एमए ज्योग्राफी तृतीय सेमेस्टर 18 फरवरी से 25 फरवरी समय दोपहर 3:00 से 4:00.
- एमए हिंदी तृतीय सेमेस्टर 18 फरवरी से 25 फरवरी समय 3:00 से 4:00 बजे तक परीक्षाएं कराई जाएंगी.
बीकॉम तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट
शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम तृतीय सेमेस्टर और बीकॉम बैक पेपर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1265 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में 53 अभ्यर्थी प्रथम, 599 द्वितीय और 425 तृतीय श्रेंणी में पास हुए हैं. वहीं 180 अभ्यर्थी इस परीक्षा में फेल भी हुए हैं.