लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक परिचालक सुधारने का नाम नहीं ले रहे. इससे परिवहन निगम की छवि धूमिल हो रही है. चालक परिचालकों की हरकतों का खामियाजा रोडवेज बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. बिना स्टॉपेज के बार-बार बस रोकने और चालक परिचालक के धूम्रपान का सेवन करने से परेशान यात्री ने ट्विटर पर शिकायत कर दी. इसके बाद परिवहन निगम उच्च प्रबंधन की तरफ से गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
रोडवेज बस से शाहजहांपुर से लखनऊ की यात्रा कर रहे अखिल सिंह ने चालक परिचालक की शिकायत ट्विटर पर दर्ज कराई है. अखिल का कहना है कि बस नंबर यूपी 72 टी 9762 को 150 किलोमीटर के सफर पर 3 बार रोका गया. 50-50 किलोमीटर पर हर बार 20 से 30 मिनट तक के लिए बस का स्टॉपेज ले लिया जाता है. जिससे समय पर पहुंचने के लिए रोडवेज बस से यात्रा करने निकले यात्रियों को देरी हो जाती है.
यात्री अखिल सिंह का कहना है कि बस की सभी सीटें फटी और गंदी हैं. बस का ड्राइवर धूम्रपान कर रहा है. इसके अलावा बस का कंडक्टर अपनी वर्दी में नहीं है. इन सब शिकायतों के बाद परिवहन निगम की तरफ से यात्री को जवाब दिया गया कि आपकी शिकायत को गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक के सुपुर्द कर दिया गया है. यात्रा में हुई दिक्कत के लिए परिवहन निगम ने खेद व्यक्त किया है.