ETV Bharat / state

बुधवार से शुरू होगी लखनऊ से चंडीगढ़ बस सेवा, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं..

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) बुधवार से एक अंतरराज्यीय सुपर लग्जरी बस सेवा (Interstate Super Luxury Bus Service) शुरू करने जा रहा है. कैसरबाग बस अड्डे से शाम साढ़े पांच बजे यह बस रवाना होगी.

लखनऊ से चंडीगढ़ बस सेवा
लखनऊ से चंडीगढ़ बस सेवा
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:03 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) बुधवार से एक अंतरराज्यीय सुपर लग्जरी बस सेवा (Interstate Super Luxury Bus Service) शुरू करने जा रहा है. इस बस सेवा के तहत यात्री लखनऊ से सीधे चंडीगढ़ जा सकेंगे. कैसरबाग से शाम साढ़े पांच बजे यह बस रवाना होगी. यह बस सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का कई राज्यों से बस संचालन को लेकर करार हुआ था. इनमें पंजाब और हरियाणा भी शामिल हैं. इसके अलावा परिवहन निगम की बसें राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के लिए भी संचालित होती हैं. वातानुकूलित बसों के साथ ही साधारण बस सेवा का भी राज्यों के बीच संचालन किया जाता है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

इसे भी पढ़ेः कम दूरी के लिए अनुबंधित बसों के संचालन की मांग

आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग (Regional Manager DK Garg) ने बताया कि ये बस कैसरबाग से चलकर सीतापुर मुरादाबाद और बरेली होते हुए सुबह सात बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. दोपहर तीन बजे यही बस चंडीगढ़ से चलकर सुबह लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से चंडीगढ़ के 766 किलोमीटर के इस सफर के लिए 2001 रुपये किराए का भुगतान करना होगा.

बताया कि आने वाले दिनों में और भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण से लॉकडाउन के दौरान तमाम राज्यों के बीच बसों का संचालन रोक दिया गया था. अब एक बार फिर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए अन्य राज्यों के लिए भी बस सेवाएं शुरू की जा रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) बुधवार से एक अंतरराज्यीय सुपर लग्जरी बस सेवा (Interstate Super Luxury Bus Service) शुरू करने जा रहा है. इस बस सेवा के तहत यात्री लखनऊ से सीधे चंडीगढ़ जा सकेंगे. कैसरबाग से शाम साढ़े पांच बजे यह बस रवाना होगी. यह बस सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का कई राज्यों से बस संचालन को लेकर करार हुआ था. इनमें पंजाब और हरियाणा भी शामिल हैं. इसके अलावा परिवहन निगम की बसें राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के लिए भी संचालित होती हैं. वातानुकूलित बसों के साथ ही साधारण बस सेवा का भी राज्यों के बीच संचालन किया जाता है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

इसे भी पढ़ेः कम दूरी के लिए अनुबंधित बसों के संचालन की मांग

आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग (Regional Manager DK Garg) ने बताया कि ये बस कैसरबाग से चलकर सीतापुर मुरादाबाद और बरेली होते हुए सुबह सात बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. दोपहर तीन बजे यही बस चंडीगढ़ से चलकर सुबह लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से चंडीगढ़ के 766 किलोमीटर के इस सफर के लिए 2001 रुपये किराए का भुगतान करना होगा.

बताया कि आने वाले दिनों में और भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण से लॉकडाउन के दौरान तमाम राज्यों के बीच बसों का संचालन रोक दिया गया था. अब एक बार फिर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए अन्य राज्यों के लिए भी बस सेवाएं शुरू की जा रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.