लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले से करीब 2 घंटे पहले ही स्टेडियम भरना शुरू हो गया था. स्टेडियम के बाहर दर्शकों का ताता लगा हुआ था. दर्शकों की लाइनें लगनी शुरू हो गयी थीम. हर स्टैंड में दर्शक नजर आये. शाम 7:30 बजे यह मुकाबला शुरू हुआ
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हरा दिया. मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. लखनऊ की टीम ने मैच में निर्धारित 20 ओवर के खेल में 193 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 143 रन ही बना सकी.
लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सुपरजाइंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें-मलियाना नरसंहार मामले में 35 साल बाद सभी आरोपी बरी, ईटीवी भारत पर झलका संघर्ष का दर्द
दिल्ली कैपिटल की टीम: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, ललित यादव/मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, चेतन सकारिया.
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम : केएल राहुल (कप्तान), मनन बोहरा, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कसस्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन.