लखनऊ: लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के तहत चार मई को प्रस्तावित मैच तीन मई को होगा. इसके लिए बीसीसीआई के प्रयास सफल हो गए हैं. चार मई को लखनऊ में स्थानीय निकाय का चुनाव है, इसलिए मुकाबला तीन मई को करवाया जाएगा. लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले का बेसर्बी से इंतजार था. ऐसे में मैच के प्री पोन होने की वजह से प्रशंसकों को राहत होगी.
लखनऊ की टीम अपने घर अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में सात मुकाबले खेल रही है. इनमें से टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं. दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. अगला मैच 22 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा. चेन्नई के खिलाफ मुकाबला चार मई को है. मगर उसी दिन लखनऊ में निकाय चुनाव होगा. ऐसे में मैच हो पाने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में मैच के लखनऊ में आयोजन को लेकर विकल्पों की तलाश की जा रही थी, जिसमें पहले बिना दर्शकों के मैच पर विचार किया गया था.
ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 19 अप्रैल को यातायात रहेगा बाधित?
इसके बाद में तय किया गया कि एक दिन पहले ही मुकाबला हो जाए. यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इस बारे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर मोहम्मद तालिब ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रयास है कि मुकाबला तीन मई को करवाया जा सके. इसको लेकर फिलहाल हरी झंडी मिल चुकी है.