ETV Bharat / state

पशु आश्रय केंद्र पर खाने को नहीं है चारा, ये है वजह

राजधानी के कल्ली पूरब पशु आश्रम केंद्र पर पशुओं को खाने के लिए चारा ही नहीं है. भरपेट भोजन न मिलने की वजह से कई जानवर दम तोड़ देते हैं. पशुओं को चारे के नाम पर सूखा पैरा मिल रहा है.

पशु आश्रय केंद्र
पशु आश्रय केंद्र
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:59 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर में कल्ली पूरब पशु आश्रम केंद्र का बुरा हाल है. पशुओं को खाने के लिए केंद्र पर चारा ही नहीं है. चारा नहीं होने के कारण कई जानवर दम तोड़ देते हैं. पशुओं को चारे के नाम पर पैरा मिल रहा है.

पशु खा रहे सूखा पैरा

पशु आश्रम केंद्र पर पशुओं को भरपेट चारा नहीं मिल रहा है. इसी वजह से पशुओं की हालत बेहाल है. ग्राम पंचायत कल्ली पूरब पशु आश्रम केंद्र पर चारे के नाम पर पशुओं को सिर्फ सूखा पैरा खिलाया जा रहा है. सूखा पैरा खाकर पशु कब तक जिंदा रहेंगे. पशु आश्रय केंद्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पशुओं की देखभाल के नाम पर सिर्फ एक युवक मौजूद है. पशुओं को केवल सूखा पैरा ही खिलाया जा रहा है, जिसकी वजह से पशु बिल्कुल कमजोर हो गए हैं.

महीनों से नहीं आया पैसा

केंद्र के सचिव सभापति वर्मा ने बताया कि 5 सितंबर 2020 तक चारे का पैसा मिला था. उसके बाद से अभी तक पशुओं के चारे का कोई पैसा नहीं मिला है. इसकी वजह से हम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. पशु आश्रय केंद्र में 178 पशु हैं. एक पशु के हिसाब से 30 रुपये प्रतिदिन पैसा आता है. 4 महीने हो गए अभी तक कोई भी पैसा सरकार की तरफ से नहीं आया है. किसी तरह पशुओं के चारे की व्यवस्था की जा रही है. सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए कि आश्रम में कोई भी पशु भूखा नहीं रहेगा. आश्रम में पशु भूखे मरने को मजबूर हैं.

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर में कल्ली पूरब पशु आश्रम केंद्र का बुरा हाल है. पशुओं को खाने के लिए केंद्र पर चारा ही नहीं है. चारा नहीं होने के कारण कई जानवर दम तोड़ देते हैं. पशुओं को चारे के नाम पर पैरा मिल रहा है.

पशु खा रहे सूखा पैरा

पशु आश्रम केंद्र पर पशुओं को भरपेट चारा नहीं मिल रहा है. इसी वजह से पशुओं की हालत बेहाल है. ग्राम पंचायत कल्ली पूरब पशु आश्रम केंद्र पर चारे के नाम पर पशुओं को सिर्फ सूखा पैरा खिलाया जा रहा है. सूखा पैरा खाकर पशु कब तक जिंदा रहेंगे. पशु आश्रय केंद्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पशुओं की देखभाल के नाम पर सिर्फ एक युवक मौजूद है. पशुओं को केवल सूखा पैरा ही खिलाया जा रहा है, जिसकी वजह से पशु बिल्कुल कमजोर हो गए हैं.

महीनों से नहीं आया पैसा

केंद्र के सचिव सभापति वर्मा ने बताया कि 5 सितंबर 2020 तक चारे का पैसा मिला था. उसके बाद से अभी तक पशुओं के चारे का कोई पैसा नहीं मिला है. इसकी वजह से हम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. पशु आश्रय केंद्र में 178 पशु हैं. एक पशु के हिसाब से 30 रुपये प्रतिदिन पैसा आता है. 4 महीने हो गए अभी तक कोई भी पैसा सरकार की तरफ से नहीं आया है. किसी तरह पशुओं के चारे की व्यवस्था की जा रही है. सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए कि आश्रम में कोई भी पशु भूखा नहीं रहेगा. आश्रम में पशु भूखे मरने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.