ETV Bharat / state

1000 से ज्यादा स्कूलों को RTO ने जारी किया नोटिस, कहा- फिट वाहनों के प्रपत्र प्रस्तुत करें स्कूल

लखनऊ परिवहन विभाग (Transport Department) ने 1000 से ज्यादा स्कूलों को भेजा नोटिस. आरटीओ (RTO) ने जारी नोटिस में कहा- फिट वाहनों के प्रपत्र प्रस्तुत करें स्कूल.

लखनऊ परिवहन विभाग
लखनऊ परिवहन विभाग
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:55 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के स्कूल और कॉलेजों में लगे कई स्कूली वाहन अनफिट हैं, बावजूद इसके ये वाहन छात्रों को स्कूल पहुंचा रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. परिवहन विभाग (Transport Department) ने ऐसे स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किया है. 1000 से ज्यादा स्कूलों और कॉलेजों को यह नोटिस भेजा गया है. धारा 56 के तहत ऐसे स्कूली वाहनों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

दरअसल, लखनऊ के एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय ने बताया कि राजधानी में तकरीबन 1000 ऐसे स्कूल हैं, जिनमें स्कूल वाहन लगे हुए हैं. ये वाहन छात्रों को घर से स्कूल और स्कूल से घर पहुंचाते हैं. उनका कहना था कि स्कूलों में लगे तमाम ऐसे वाहनों की शिकायत मिली है, को वो फिट नहीं हैं. अनफिट होने के बावजूद ये बच्चों को स्कूल और स्कूल से घर छोड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे वाहन बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.

इसको ध्यान में रखते हुए ऐसे सभी स्कूलों को सोमवार को नोटिस जारी की गई है. उन्होंने बताया कि सात दिन के अंदर इन सभी स्कूलों को नोटिस का जवाब देना होगा. अगर इस अवधि में जो भी स्कूल जवाब नहीं देता है, उस स्कूल के वाहन का धारा 39 के तहत रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा बोले-जिन्ना और पाकिस्तान की बात करने वालों को घर बैठाने का काम करें बूथ अध्यक्ष...


'स्कूल जाकर भौतिक निरीक्षण करेंगे अफसर'

एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय बताते हैं कि स्कूलों में लगे स्कूली वाहनों की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और सभी स्कूलों में अधिकारी जाकर स्कूली वाहनों का भौतिक निरीक्षण करेंगे. मानकों पर खरा न उतरने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के स्कूल और कॉलेजों में लगे कई स्कूली वाहन अनफिट हैं, बावजूद इसके ये वाहन छात्रों को स्कूल पहुंचा रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. परिवहन विभाग (Transport Department) ने ऐसे स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किया है. 1000 से ज्यादा स्कूलों और कॉलेजों को यह नोटिस भेजा गया है. धारा 56 के तहत ऐसे स्कूली वाहनों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

दरअसल, लखनऊ के एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय ने बताया कि राजधानी में तकरीबन 1000 ऐसे स्कूल हैं, जिनमें स्कूल वाहन लगे हुए हैं. ये वाहन छात्रों को घर से स्कूल और स्कूल से घर पहुंचाते हैं. उनका कहना था कि स्कूलों में लगे तमाम ऐसे वाहनों की शिकायत मिली है, को वो फिट नहीं हैं. अनफिट होने के बावजूद ये बच्चों को स्कूल और स्कूल से घर छोड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे वाहन बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.

इसको ध्यान में रखते हुए ऐसे सभी स्कूलों को सोमवार को नोटिस जारी की गई है. उन्होंने बताया कि सात दिन के अंदर इन सभी स्कूलों को नोटिस का जवाब देना होगा. अगर इस अवधि में जो भी स्कूल जवाब नहीं देता है, उस स्कूल के वाहन का धारा 39 के तहत रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा बोले-जिन्ना और पाकिस्तान की बात करने वालों को घर बैठाने का काम करें बूथ अध्यक्ष...


'स्कूल जाकर भौतिक निरीक्षण करेंगे अफसर'

एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय बताते हैं कि स्कूलों में लगे स्कूली वाहनों की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और सभी स्कूलों में अधिकारी जाकर स्कूली वाहनों का भौतिक निरीक्षण करेंगे. मानकों पर खरा न उतरने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.