ETV Bharat / state

16वीं बीबीडी क्रिकेट लीग डी डिवीजन के सेमीफाइनल में पहुंचा एलआरसी - इंडियन स्पोर्ट्स क्लब

16वीं बीबीडी क्रिकेट लीग डी डिवीजन के क्वार्टर फाइनल में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने केडी सिंह बाबू ट्रेनीज को 16 रन से मात देकर सेमीफाइनल में अजगह पक्की कर ली है. इंडियन स्पोर्ट्स क्लब ने न्यू लाइट क्रिकेट क्लब को 88 रन से मात दी

सलमान रिजवी मैन ऑफ द मैच-एलआरसी
सलमान रिजवी मैन ऑफ द मैच-एलआरसी
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 8:27 AM IST

लखनऊ: 16वीं बीबीडी क्रिकेट लीग डी डिवीजन के क्वार्टर फाइनल में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने केडी सिंह बाबू ट्रेनीज को 16 रन से मात देकर सेमीफाइनल में अजगह पक्की कर ली है. एलआरसी की इस जीत में सलमान रिजवी (50) के अर्धशतक का अहम योगदान रहा. वहीं प्री क्वार्टर फाइनल में इंडियन स्पोर्ट्स क्लब ने न्यू लाइट क्रिकेट क्लब को 88 रनों से हराया.

अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए मैच में एलआरसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इस दौरान एलआरसी ने निर्धारित 36 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन बनाए. एलआरसी के शीर्ष दो विकेट 27 रन पर गिर गए थे, इसके बाद सलमान रिजवी (50 रन, 50 गेंद, 2 चौके, दो छक्के) ने पारी को संभालते हुए अर्धशतक जड़ा. वहीं रफीक हैदर (30), राज सिंह यादव (18), करूणेश उपाध्याय (16) व अलीश (नाबाद 16) ने उम्दा पारी खेली. जबकि, केडी सिंह बाबू ट्रेनीज से नंद राम वर्मा, अमरेश मौर्या, संजय विश्वकर्मा व मो.कामरान ने दो-दो विकेट चटकाए.

165 रन पर ही ढेर हो केडी सिंह बाबू ट्रेनीज

जीत के लिए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडी सिंह बाबू ट्रेनीज की टीम 34.5 ओवर में 165 रन पर ही ढेर हो गई. टीम की ओर से आशुतोष यादव (58 रन, 67 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा जबकि विकास ने 26, अभिनव सिंह ने 18, राहुल कुमार श्रीवास्तव ने 15 रन जोड़े. एलआरसी से आमिर खलील ने दो विकेट चटकाए, जबकि मो.सैफ, मो.सैफ अहसन, सलमान रिजवी व आमिर अहमद को एक-एक विकेट मिले. सलमान रिजवी के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.


इंडियन स्पोर्ट्स क्लब की जीत में सुमित का पंजा

वहीं, सीएसडी सहारा बीकेटी मैदान पर हुए प्री क्वार्टर फाइनल में मुकाबले में सुमित कुमार (5 विकेट) की गेंदबाजी से इंडियन स्पोर्ट्स क्लब ने न्यू लाइट क्रिकेट क्लब को 88 रन से मात दी. इंडियन स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 214 रन बनाए.


न्यू लाइट क्रिकेट क्लब को 88 रन से दी मात

अनुराग सिंह (44 रन, 34 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) व आशुतोष पाण्डेय (47 रन, 85 गेंद, 5 चौके) ने बढ़िया पारियां खेली. वहीं फैजान अली ने नाबाद 34, अदवित्य दुबे ने 26 व अभिषेक तिवारी ने 22 रन जोड़े. न्यू लाइट क्लब से जसमीत सिंह ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन व राजेश दुबे ने 7 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए.

जवाब में न्यू लाइट क्रिकेट क्लब 27.5 ओवर में 126 रन ही बना सका. टीम का पहला विकेट सत्य प्रकाश (8) आठ रन के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद पार्थ नय्यर (72 रन, 69 गेंद, 13 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा. इनके अलावा त्वरित सिंह (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. इंडियन स्पोर्ट्स क्लब से सुमित कुमार ने 5 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जबकि अनुराग सिंह को दो विकेट मिले. सुमित कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

लखनऊ: 16वीं बीबीडी क्रिकेट लीग डी डिवीजन के क्वार्टर फाइनल में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने केडी सिंह बाबू ट्रेनीज को 16 रन से मात देकर सेमीफाइनल में अजगह पक्की कर ली है. एलआरसी की इस जीत में सलमान रिजवी (50) के अर्धशतक का अहम योगदान रहा. वहीं प्री क्वार्टर फाइनल में इंडियन स्पोर्ट्स क्लब ने न्यू लाइट क्रिकेट क्लब को 88 रनों से हराया.

अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए मैच में एलआरसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इस दौरान एलआरसी ने निर्धारित 36 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन बनाए. एलआरसी के शीर्ष दो विकेट 27 रन पर गिर गए थे, इसके बाद सलमान रिजवी (50 रन, 50 गेंद, 2 चौके, दो छक्के) ने पारी को संभालते हुए अर्धशतक जड़ा. वहीं रफीक हैदर (30), राज सिंह यादव (18), करूणेश उपाध्याय (16) व अलीश (नाबाद 16) ने उम्दा पारी खेली. जबकि, केडी सिंह बाबू ट्रेनीज से नंद राम वर्मा, अमरेश मौर्या, संजय विश्वकर्मा व मो.कामरान ने दो-दो विकेट चटकाए.

165 रन पर ही ढेर हो केडी सिंह बाबू ट्रेनीज

जीत के लिए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडी सिंह बाबू ट्रेनीज की टीम 34.5 ओवर में 165 रन पर ही ढेर हो गई. टीम की ओर से आशुतोष यादव (58 रन, 67 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा जबकि विकास ने 26, अभिनव सिंह ने 18, राहुल कुमार श्रीवास्तव ने 15 रन जोड़े. एलआरसी से आमिर खलील ने दो विकेट चटकाए, जबकि मो.सैफ, मो.सैफ अहसन, सलमान रिजवी व आमिर अहमद को एक-एक विकेट मिले. सलमान रिजवी के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.


इंडियन स्पोर्ट्स क्लब की जीत में सुमित का पंजा

वहीं, सीएसडी सहारा बीकेटी मैदान पर हुए प्री क्वार्टर फाइनल में मुकाबले में सुमित कुमार (5 विकेट) की गेंदबाजी से इंडियन स्पोर्ट्स क्लब ने न्यू लाइट क्रिकेट क्लब को 88 रन से मात दी. इंडियन स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 214 रन बनाए.


न्यू लाइट क्रिकेट क्लब को 88 रन से दी मात

अनुराग सिंह (44 रन, 34 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) व आशुतोष पाण्डेय (47 रन, 85 गेंद, 5 चौके) ने बढ़िया पारियां खेली. वहीं फैजान अली ने नाबाद 34, अदवित्य दुबे ने 26 व अभिषेक तिवारी ने 22 रन जोड़े. न्यू लाइट क्लब से जसमीत सिंह ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन व राजेश दुबे ने 7 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए.

जवाब में न्यू लाइट क्रिकेट क्लब 27.5 ओवर में 126 रन ही बना सका. टीम का पहला विकेट सत्य प्रकाश (8) आठ रन के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद पार्थ नय्यर (72 रन, 69 गेंद, 13 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा. इनके अलावा त्वरित सिंह (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. इंडियन स्पोर्ट्स क्लब से सुमित कुमार ने 5 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जबकि अनुराग सिंह को दो विकेट मिले. सुमित कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.