लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण आज होने जा रहा है. इसको लेकर जनपद में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के 8 विकास खण्डों में 641 मतदान केंद्रों पर 1776 बूथों के लिए 1776 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंच गए हैं. प्रत्येक पार्टी में 4 सदस्यों के साथ कुल 7104 कार्मिक हैं. सभी विकास खंडो पर 10 प्रतिशत पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है. यह चुनाव 25 जिला पंचायत सदस्यों, 493 ग्राम प्रधानों, 619 क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और 3225 ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए कराया जा रहा है.
तैनात किए गए अधिकारी
जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 105 सेक्टर पुलिस ऑफिसर, 26 जोनल मजिस्ट्रेट, 26 जोनल पुलिस ऑफिसर, 08 प्रशासनिक मजिस्ट्रेट, 8 सर्किल ऑफिसर, 8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल पुलिस ऑफिसर तैनात किए गए हैं. यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखनऊ समेत 20 जिलों में वोटिंग होनी है. 20 जिलों में पंचायत के चार पदों के लिए 2,33,616 नामांकन हुए थे. इस चरण में लगभग तीन करोड़ 23 लाख वोटर मतदान करेंगे.
पढ़ें: यूपी में कोरोना का कहरः 30596 संक्रमित मरीज मिले और 129 की मौत
राज्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 787 सीटों के लिए 11,483 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 19,653 सीटों के लिए 85,232 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,897 सीटों के लिए 1,21,906 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 1,87,781 सीटों के लिए 1,30,305 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान को स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 2,31,000 से ज्यादा चुनाव अधिकारियों को तैनात किया गया है.