लखनऊ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट सोमवार को संसद में पेश किया गया. इस बजट को लेकर ईटीवी भारत ने राजधानी लखनऊ के लोगों से बातचीत की. किसी ने कहा कि यह बजट देश के विकास के लिए अच्छा है तो कई लोगों ने इसे निराशाजनक बताया. लोगों ने कहा कि इस बजट में टैक्स स्लैब में आम लोगों को अधिक छूट नहीं दी गई है. इससे लोगों को निराशा हाथ लगी है.
75 साल की उम्र पार कर चुके सीनियर सिटीजंस को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से मिली छूट पर लोगों ने कहा कि इस आयु वर्ग के बहुत कम लोग हैं. ऐसे में इस छूट का कोई विशेष लाभ नहीं होने वाला. लोगों का कहना है कि बड़े करदाताओं को निराशा हाथ लगी है. आयकर की छूट में कुछ बड़े प्रावधान किए जाने चाहिए थे.