ETV Bharat / state

Lucknow Pubg Case: थ्योरी फेल होने के बाद अब रिमांड पर हत्या की असल वजह जानेगी पुलिस - लखनऊ पीजीआई मर्डर केस

राजधानी लखनऊ के Pubg हत्याकांड में पुलिस अपनी ही बनाई गई थ्योरी में फंस गई है. ऐसे में इश केस की तह तक जाने के लिए पुलिस ने आरोपी को 14 दिन की रिमांड पर लिया है. यही नहीं पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए भी किशोर न्याय बोर्ड से अतिरिक्त समय भी मांगा है.

PUBG हत्याकांड
PUBG हत्याकांड
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 7:16 AM IST

लखनऊ: राजधानी के जिस PUBG हत्याकांड को लखनऊ पुलिस ओपन एंड शट केस मानकर चल रही थी, वही केस अब पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पुसिल अपनी ही बनाई हुई कहानी में उलझती जा रही है. ऐसे में अब केस को सही ट्रैक पर लाने के लिए पुलिस ने मां की हत्या करने वाले आरोपी को 14 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए भी किशोर न्याय बोर्ड से अतिरिक्त समय भी मांगा है.

ईटीवी भारत ने PUBG हत्याकांड को लेकर पुलिस की गढ़ी कहानी पर जो सवाल उठाए थे, उस पर अब पुलिस के आलाधिकारियों ने केस की जांच कर रहे पीजीआई थाने के पुलिसकर्मियों से रिपोर्ट तलब की है. वहीं, किशोर न्याय बोर्ड ने भी अभी तक की जांच रिपोर्ट मांगी तो जांचकर्ता ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की.

बोर्ड को है आरोपी की उम्र पर संदेह
अपनी ही मां की गोली मारकर हत्या करने व उसके बाद 3 दिन तक उसके शव के साथ घर में रहने वाले बेटे की उम्र पर अब किशोर न्याय बोर्ड को आशंका होने लगी है. बोर्ड की आशंका का कारण आरोपी बेटे के इकबाल-ए-जुर्म करने और बाद में काउंसलिंग के दौरान दिए जाने वाले जवाब हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी की उम्र 17 साल 8 महीने है. बोर्ड को शक है कि किसी खास मकसद से पुलिस को जानबूझकर आरोपी की उम्र 18 साल से कम बताई गई है. उम्र की सच्चाई जानने के लिए बोर्ड ने आरोपी की उम्र से जुड़े सभी प्रमाण मांगे हैं. यही नहीं अगर प्रमाण पत्र में भी बोर्ड को संदेह हुआ तो आरोपी का मेडिकल कराकर असल उम्र का पता लगाया जा सकता है.

थ्योरी पर सवाल उठे तो बढ़ाया जांच का दायरा
पीजीआई पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड से साधना की हत्या करने वाले उसके बेटे की 14 दिन की रिमांड मांगी थी. बोर्ड ने 23 जून से 6 जुलाई तक पुलिस को आरोपी बेटे की रिमांड की मंजूरी दे दी है. पुलिस द्वारा आरोपी की रिमांड लेने के बाद ये साफ हो गया है कि किसी के भी गले से न उतरने वाली 7 जून को पुलिस द्वारा आनन-फानन में बनाई गई PUBG की कहानी में वो खुद फंस गई गई थी. ऐसे में अब आरोपी को रिमांड में लेकर पुलिस हत्या के असली मोटिव की तलाश में जुट गई है. साथ ही तलाश अब उस तीसरे व्यक्ति की भी तेज हो गई है, जिसने आरोपी बेटे को मां की हत्या करने के लिए उकसाया था.

पुलिस ने क्यों ली रिमांड?
दरअसल, आमतौर पर पुलिस को जब किसी घटना में पर्याप्त सबूत या फिर घटना करने का मकसद नहीं पता लगता है तो पुलिस कोर्ट से आरोपी की रिमांड की अर्जी दाखिल करती है. लेकिन, पीजीआई थाने की यमुनापुरम कॉलोनी में मां की हत्या करने वाले बेटे के इकबाल-ए-जुर्म और आलाकत्ल पिस्टल बरामद होने के बाद भी पुलिस को अब आरोपी की रिमांड लेनी पड़ी है. वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ चतुर्वेदी बताते हैं कि PUBG हत्याकांड में पहले से ही पुलिस की थ्योरी में झोल था. मीडिया में जब पुलिस की थ्योरी का पोस्टमार्टम हुआ तो अब विवेचक बैकफुट पर हैं और हत्या की असल वजह जानने के लिए ही पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने की मां की गोली मारकर हत्या, 2 दिन तक शव के साथ रहा

बोर्ड ने किया है पिता नवीन को तलब
40 साल की साधना की हत्या करने वाले आरोपी के पिता नवीन सिंह को किशोर न्याय बोर्ड ने तलब किया है. हालांकि, फौजी नवीन सिंह ने कमर्काण्ड का हवाला देते हुए बोर्ड के सामने पेश होने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है. सूत्रों के मुताबिक, नवीन सिंह अगर निर्धारित तारीख पर पेश नहीं होते हैं तो उन्हें नोटिस भेजी जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के जिस PUBG हत्याकांड को लखनऊ पुलिस ओपन एंड शट केस मानकर चल रही थी, वही केस अब पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पुसिल अपनी ही बनाई हुई कहानी में उलझती जा रही है. ऐसे में अब केस को सही ट्रैक पर लाने के लिए पुलिस ने मां की हत्या करने वाले आरोपी को 14 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए भी किशोर न्याय बोर्ड से अतिरिक्त समय भी मांगा है.

ईटीवी भारत ने PUBG हत्याकांड को लेकर पुलिस की गढ़ी कहानी पर जो सवाल उठाए थे, उस पर अब पुलिस के आलाधिकारियों ने केस की जांच कर रहे पीजीआई थाने के पुलिसकर्मियों से रिपोर्ट तलब की है. वहीं, किशोर न्याय बोर्ड ने भी अभी तक की जांच रिपोर्ट मांगी तो जांचकर्ता ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की.

बोर्ड को है आरोपी की उम्र पर संदेह
अपनी ही मां की गोली मारकर हत्या करने व उसके बाद 3 दिन तक उसके शव के साथ घर में रहने वाले बेटे की उम्र पर अब किशोर न्याय बोर्ड को आशंका होने लगी है. बोर्ड की आशंका का कारण आरोपी बेटे के इकबाल-ए-जुर्म करने और बाद में काउंसलिंग के दौरान दिए जाने वाले जवाब हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी की उम्र 17 साल 8 महीने है. बोर्ड को शक है कि किसी खास मकसद से पुलिस को जानबूझकर आरोपी की उम्र 18 साल से कम बताई गई है. उम्र की सच्चाई जानने के लिए बोर्ड ने आरोपी की उम्र से जुड़े सभी प्रमाण मांगे हैं. यही नहीं अगर प्रमाण पत्र में भी बोर्ड को संदेह हुआ तो आरोपी का मेडिकल कराकर असल उम्र का पता लगाया जा सकता है.

थ्योरी पर सवाल उठे तो बढ़ाया जांच का दायरा
पीजीआई पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड से साधना की हत्या करने वाले उसके बेटे की 14 दिन की रिमांड मांगी थी. बोर्ड ने 23 जून से 6 जुलाई तक पुलिस को आरोपी बेटे की रिमांड की मंजूरी दे दी है. पुलिस द्वारा आरोपी की रिमांड लेने के बाद ये साफ हो गया है कि किसी के भी गले से न उतरने वाली 7 जून को पुलिस द्वारा आनन-फानन में बनाई गई PUBG की कहानी में वो खुद फंस गई गई थी. ऐसे में अब आरोपी को रिमांड में लेकर पुलिस हत्या के असली मोटिव की तलाश में जुट गई है. साथ ही तलाश अब उस तीसरे व्यक्ति की भी तेज हो गई है, जिसने आरोपी बेटे को मां की हत्या करने के लिए उकसाया था.

पुलिस ने क्यों ली रिमांड?
दरअसल, आमतौर पर पुलिस को जब किसी घटना में पर्याप्त सबूत या फिर घटना करने का मकसद नहीं पता लगता है तो पुलिस कोर्ट से आरोपी की रिमांड की अर्जी दाखिल करती है. लेकिन, पीजीआई थाने की यमुनापुरम कॉलोनी में मां की हत्या करने वाले बेटे के इकबाल-ए-जुर्म और आलाकत्ल पिस्टल बरामद होने के बाद भी पुलिस को अब आरोपी की रिमांड लेनी पड़ी है. वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ चतुर्वेदी बताते हैं कि PUBG हत्याकांड में पहले से ही पुलिस की थ्योरी में झोल था. मीडिया में जब पुलिस की थ्योरी का पोस्टमार्टम हुआ तो अब विवेचक बैकफुट पर हैं और हत्या की असल वजह जानने के लिए ही पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने की मां की गोली मारकर हत्या, 2 दिन तक शव के साथ रहा

बोर्ड ने किया है पिता नवीन को तलब
40 साल की साधना की हत्या करने वाले आरोपी के पिता नवीन सिंह को किशोर न्याय बोर्ड ने तलब किया है. हालांकि, फौजी नवीन सिंह ने कमर्काण्ड का हवाला देते हुए बोर्ड के सामने पेश होने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है. सूत्रों के मुताबिक, नवीन सिंह अगर निर्धारित तारीख पर पेश नहीं होते हैं तो उन्हें नोटिस भेजी जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.