ETV Bharat / state

कोविड-19 के खिलाफ 3 प्लान पर काम कर रही लखनऊ पुलिस: ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस - ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस

उत्तर प्रदेश के ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने बताया कि लखनऊ पुलिस कोविड-19 के खिलाफ 3 प्लान पर काम कर रही है. लखनऊ पुलिस ने कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए प्लान A, B और C तैयार किया है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर लागू किया जाएगा.

कोविड-19
उत्तर प्रदेश के ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 5:49 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना से रोकथाम के लिए 14 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग के लिए भी चिंता का विषय है. हालांकि लखनऊ कमिश्नरेट का कहना है कि कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए लखनऊ पुलिस लगातार संघर्ष कर रही है. पुलिस ने कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए प्लान A, B और C तैयार किया है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर लागू किया जाएगा.

कोविड-19 के खिलाफ पुलिस के 3 प्लान.
क्या है प्लान A
ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने बताया फिलहाल हम प्लान 'ए' पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. वहीं मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की पहचान करके उन्हें भी क्वॉरंटाइन किया जा रहा है. अगर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रहती है तो फिर प्लान बी पर काम किया जाएगा.


क्या है प्लान B

स्थिति गंभीर होने पर लखनऊ पुलिस प्लान 'B' का प्रयोग करेगी, जिसके लिए लखनऊ पुलिस ने तैयारियां पूरी कर रखी हैं. ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने प्लान B के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने राजधानी लखनऊ में तमाम क्वॉरंटाइन सेंटर्स को रिजर्व कर रखा है. यहां पर हमारी रिजर्व फोर्स तैनात है. इस फोर्स को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है. कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए रिजर्व रखी गई इस फोर्स को खास तरह से ट्रेन किया गया है, जिससे कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो यह फोर्स हमारे लिए प्रभावशाली साबित होगी.

क्या है प्लान C
पुलिस विभाग का कहना है कि जिस तरह से कोरोने के खिलाफ लगातार संघर्ष हो रहा है और काफी हद तक कोरोना संक्रमण को रोकने में हमें कामयाबी मिली है. ऐसे में हमें उम्मीद नहीं है कि 'C' प्लान का प्रयोग करना पड़ेगा. हालांकि हमारे पास 'C' प्लान भी तैयार है. इस प्लान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न संगठनों में तैनात पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. अगर आवश्यकता पड़ती है तो उत्तर प्रदेश की अन्य संगठन जैसे भ्रष्टाचार निवारण संगठन, सीबीसीआईडी में काम कर रहे कर्मचारियों को भी करोना के खिलाफ संघर्ष के लिए मैदान में उतारा जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-एअर इंडिया ने टिकटों की बुकिंग शुरू होने की घोषणा की, चार मई से घरेलू उड़ानों की टिकट

हमने बड़ी संख्या प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उन क्षेत्रों में फोर्स को तैनात कर रखा है, जहां पर कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. वहीं उन क्षेत्रों में भी फोर्स तैनात की गई है, जहां पर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराना है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में फोर्स है.
नवीन अरोड़ा, ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना से रोकथाम के लिए 14 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग के लिए भी चिंता का विषय है. हालांकि लखनऊ कमिश्नरेट का कहना है कि कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए लखनऊ पुलिस लगातार संघर्ष कर रही है. पुलिस ने कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए प्लान A, B और C तैयार किया है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर लागू किया जाएगा.

कोविड-19 के खिलाफ पुलिस के 3 प्लान.
क्या है प्लान A
ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने बताया फिलहाल हम प्लान 'ए' पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. वहीं मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की पहचान करके उन्हें भी क्वॉरंटाइन किया जा रहा है. अगर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रहती है तो फिर प्लान बी पर काम किया जाएगा.


क्या है प्लान B

स्थिति गंभीर होने पर लखनऊ पुलिस प्लान 'B' का प्रयोग करेगी, जिसके लिए लखनऊ पुलिस ने तैयारियां पूरी कर रखी हैं. ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने प्लान B के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने राजधानी लखनऊ में तमाम क्वॉरंटाइन सेंटर्स को रिजर्व कर रखा है. यहां पर हमारी रिजर्व फोर्स तैनात है. इस फोर्स को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है. कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए रिजर्व रखी गई इस फोर्स को खास तरह से ट्रेन किया गया है, जिससे कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो यह फोर्स हमारे लिए प्रभावशाली साबित होगी.

क्या है प्लान C
पुलिस विभाग का कहना है कि जिस तरह से कोरोने के खिलाफ लगातार संघर्ष हो रहा है और काफी हद तक कोरोना संक्रमण को रोकने में हमें कामयाबी मिली है. ऐसे में हमें उम्मीद नहीं है कि 'C' प्लान का प्रयोग करना पड़ेगा. हालांकि हमारे पास 'C' प्लान भी तैयार है. इस प्लान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न संगठनों में तैनात पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. अगर आवश्यकता पड़ती है तो उत्तर प्रदेश की अन्य संगठन जैसे भ्रष्टाचार निवारण संगठन, सीबीसीआईडी में काम कर रहे कर्मचारियों को भी करोना के खिलाफ संघर्ष के लिए मैदान में उतारा जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-एअर इंडिया ने टिकटों की बुकिंग शुरू होने की घोषणा की, चार मई से घरेलू उड़ानों की टिकट

हमने बड़ी संख्या प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उन क्षेत्रों में फोर्स को तैनात कर रखा है, जहां पर कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. वहीं उन क्षेत्रों में भी फोर्स तैनात की गई है, जहां पर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराना है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में फोर्स है.
नवीन अरोड़ा, ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.