लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. रेप पीड़िता और उसके सहयोगी के आत्मदाह के गंभीर मामले में सहयोगी की मौत के बाद पुलिस ने अमिताभ ठाकुर से पूछताछ की शुरू की है. आत्मदाह से पूर्व पीड़ितों ने अमिताभ ठाकुर को जिम्मेदार बताया था. पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर पर विधायक मुख्तार अंसारी और दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया था.
-
गोरखपुर तथा अयोध्या यात्रा को पुलिस द्वारा निरस्त किये जाने के पूरे घटनाक्रम पर मेरा वक्तव्य pic.twitter.com/V7uJ4OxBZf
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गोरखपुर तथा अयोध्या यात्रा को पुलिस द्वारा निरस्त किये जाने के पूरे घटनाक्रम पर मेरा वक्तव्य pic.twitter.com/V7uJ4OxBZf
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 2021गोरखपुर तथा अयोध्या यात्रा को पुलिस द्वारा निरस्त किये जाने के पूरे घटनाक्रम पर मेरा वक्तव्य pic.twitter.com/V7uJ4OxBZf
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 2021
बता दें कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शनिवार सुबह ट्विटर के माध्यम से बताया कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि उन्हें गोरखपुर जाने से रोका जा रहा है और उन्हें पुलिस घेरे में रखा गया है. वहीं एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव का कहना है कि अमिताभ ठाकुर पर रेप के आरोपी का साथ देने का आरोप है. इस मामले पर जांच चल रही है. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. जांच कमेटी ने उन पर लगे गंभीर आरोप की जांच के लिए उन्हें तलब किया है. अमिताभ ठाकुर को जांच कमेटी के सामने पेश होना है. इसीलिए उन्हें लखनऊ से बाहर जाने से रोका गया है.
-
विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूँ कि पुलिस के आदेशों से 21 की गोरखपुर व 22 की अयोध्या यात्रा निरस्त. मेरे प्रति "वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट. जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा. साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना. योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर ? यह डर हमारी जीत है. pic.twitter.com/9aMcqqlpQB
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूँ कि पुलिस के आदेशों से 21 की गोरखपुर व 22 की अयोध्या यात्रा निरस्त. मेरे प्रति "वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट. जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा. साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना. योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर ? यह डर हमारी जीत है. pic.twitter.com/9aMcqqlpQB
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 2021विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूँ कि पुलिस के आदेशों से 21 की गोरखपुर व 22 की अयोध्या यात्रा निरस्त. मेरे प्रति "वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट. जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा. साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना. योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर ? यह डर हमारी जीत है. pic.twitter.com/9aMcqqlpQB
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 2021
गौरतलब है कि योगी सरकार में जबरन रिटायर किए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक हफ्ते पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. शनिवार की सुबह अमिताभ ठाकुर गोरखपुर में चुनावी जनसंपर्क बनाने के लिए जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव ने पुलिस फोर्स के साथ उनके घर पहुंचकर उन्हें रोक लिया. एसीपी श्वेता श्रीवास्तव का कहना है की रेप पीड़िता और उसके सहयोगी के आत्मदाह के गंभीर मामले में सहयोगी की मौत के बाद पुलिस ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से पूछताछ शुरू की है.
-
4/6 रेल विहार कॉलोनी, गोमतीनगर में पुलिस घेरे में हूं। यह चिट्ठी दी पर co ने जाने से मना कर दिया है। आगे की बात बताऊंगा। अरेस्ट संभव है। दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है। जाने देने से बहुत डर रहे है pic.twitter.com/THGOQWT3w0
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">4/6 रेल विहार कॉलोनी, गोमतीनगर में पुलिस घेरे में हूं। यह चिट्ठी दी पर co ने जाने से मना कर दिया है। आगे की बात बताऊंगा। अरेस्ट संभव है। दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है। जाने देने से बहुत डर रहे है pic.twitter.com/THGOQWT3w0
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 20214/6 रेल विहार कॉलोनी, गोमतीनगर में पुलिस घेरे में हूं। यह चिट्ठी दी पर co ने जाने से मना कर दिया है। आगे की बात बताऊंगा। अरेस्ट संभव है। दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है। जाने देने से बहुत डर रहे है pic.twitter.com/THGOQWT3w0
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 21, 2021
इसे भी पढ़ें:- इस सीट पर विधायक से ज्यादा 'राजा भैया' की अस्मिता दांव पर, क्या 2022 में पलटेगी बाजी
आत्मदाह से पूर्व पीड़ितों ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को इसका जिम्मेदार बताया था. इसके साथ ही विधायक मुख्तार अंसारी और दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जांच कमेटी पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से पूछताछ करेगी. फिलहाल उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन लखनऊ से बाहर जाने पर रोक लगाई गई है.