लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य देखने को मिला है. यहां शुक्रवार को पारिवारिक कलह के चलते एक महिला इंद्रा नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की जान बचा ली.
मिली जानकारी के मुताबिक विवेकानंद पुरी कॉलोनी की रहने वाली सिया रावत (28 वर्ष) ने घरेलू कलह के चलते इंदिरा नहर में आत्महत्या करने की कोशिश में छलांग लगा दी. महिला को कूदता देखकर पास से गुजर रहे चिनहट थाने के बीबीडी चौकी प्रभारी प्रियबिन्द मिश्रा और उनके हमराही एजाज एहमद भी नहर में कूद पड़े. आनन-फानन में उन्होंने महिला को नहर से बाहर निकाला. इसके बाद वह महिला को अपने साथ थाने लेकर आए, जहां महिला ने अपने पति द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत की.
पुलिस को महिला ने बताया कि उसका पति अमर रावत शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. वह रोज रोज के इस कलह से तंग हो चुकी थी, जिससे उसने जान देने का फैसला किया. महिला की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने तहरीर लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.