लखनऊ : गुडंबा इलाके में दिनदहाड़े युवक से 5 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल अपने कर्जे को चुकाने के लिए युवक ने लूट की झूठी कहानी बताई थी. पुलिस ने चंद घंटों कीपूछताछ में ही इस साजिश को बेनकाब कर दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच व अफसर मौके पर पहुंचे और पीड़ित युवक से वारदात का क्रम पूछा, सीओ गाजीपुर खुद पीड़ित युवक की स्कूटी पर सवार होकर पूरी वारदात के रास्ते को समझने के लिए निकले, नतीजे में कुछ घंटे के अंदर ही लूट की सूचना झूठी साबित हो गई.
राजू ने अपने कर्ज को चुकाने के लिए पांच लाख की लूट की झूठी कहानी रची थी. दरअसल राजू ने 3 लोगों से 1 लाख 78 हजार का कर्ज लिया था. कर्जदार राजू को लगातार परेशान कर रहे थे. कर्जे की रकम न देनी पड़े इसलिए राजू ने अपने साथ पांच लाख की लूट की झूठी कहानी बनाई थी.