लखनऊ : सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र विनीत के साथ मारपीट की घटना के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए मानकनगर इंस्पेक्टर सुभाष को हटा दिया है घटना के बाद सुभाष को थाने से हटाकर मॉनिटरिंग सेल भेजा गया है. इससे पहले इस प्रकरण में छात्र के साथ मारपीट करने वाले कॉन्स्टेबल को सस्पेंड भी किया जा चुका.
बता दें, सोमवार को आलमबाग चौराहा के पास विनीत के साथ पुलिस कॉन्स्टेबल गजेंद्र, अभिनव व अरविंद ने मारपीट की थी. घटना के प्रकाश में आने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया था. घटना के पांच दिन बाद शनिवार को मानकनगर इंस्पेक्टर का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.
सिविल सर्विस की तैयारी करने वाला विनीत पिछले सोमवार को दिल्ली जाने के लिए आलमबाग से बस पकड़ने गया था. इस दौरान मानकनगर थाने की तीन पुलिस कांस्टेबल चौराहे पर ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान पुलिसकर्मी व विनीत के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने विनीत की पिटाई कर दी. अपने बयान में विनीत ने बताया था कि पुलिस कर्मचारी द्वारा मारपीट करने के बाद उसे थाने ले जाया गया. इस दौरान उसे चरस गांजा रखकर फंसाने की बात कही गई. थाने पर पहुंचने पर मौजूद एक सब इंस्पेक्टर ने विनीत को मुकदमा न लिखवाने की बात कही थी. मामला सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने इस पर एक्शन लिया और विनीत द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी पुलिस कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें : UP IPS : कभी बुलंदी पर रहे पांच IPS अधिकारियों के सितारे, अचानक लगाए गए किनारे