लखनऊ: राजधानी की पुलिस पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब खान पर एनएसए लगाने की तैयारी कर रही है. बता दें कि डॉ. अय्यूब पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. इसके चलते हजरतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डॉ. अय्यूब को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक डॉ. अयूब ने मौलानाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज किया था. धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार देर रात को डॉ. अय्यूब को गोरखपुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
एसीपी हजरतगंज का कहना है कि डॉ. अयूब की टिप्पणी के बाद समाज में आक्रोश व्याप्त था. इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे, जिन्हें किसी तरह शांत कराया गया. इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पुलिस ने आरोपी डॉ. अय्यूब के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. अब पुलिस डॉ अय्यूब के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.