लखनऊः गुरुवार को राजधानी में बीकेटी के भौली गांव मे रहने वाले बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का खुलासा हो गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुर्जुग की मौत गोली लगने से बतायी गयी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
सैरपुर में फैक्ट्री पर त्योहारी लेने के लिए गए चौकीदार मंगलू की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पड़ोसियों के मुताबिक कार सवार कुछ लोग मंगलू को खून से लथपथ घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए थे. बेटे और पड़ोसियों की मदद से मंगलू को केजीएमयू ले जाया गया था. वहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सैरपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मंगलू के बेटे संदीप ने गांव के ही कुछ लोगों पर पिता के हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी.
डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि बीकेटी के भौली गांव निवासी मंगलू (60) सैरपुर के एक अचार फैक्ट्री में चौकीदार का काम करता था. मंगलू की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर की. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनुज व ऋषभ समेत कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे. वो नशे में धुत थे. उनके पास असलहा भी था. आरोपी ऋषभ ने धोखे से गोली चलने की बात कबूल की है. उसका दावा है कि असलहा अनुज के पास था जो फरार है. फिलहाल अनुज की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Mirzapur Crime News: जमीनी विवाद में बंदूक से फायरिंग कर धमकाया, 7 गिरफ्तार